गुब्बारों से क्यों डरती है इस देश की सरकार? घर में रहने की दी चेतावनी
इस देश में आसमान से बड़े-बड़े गुब्बारे छोड़े जा रहे हैं. यह सुनकर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि गुब्बारे से डर कैसा? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका खौफ इतना है कि वहां की सरकार को आदेश जारी करना पड़ा है.

तीसरे विश्व युद्ध से पूरी दुनिया डरी हुई है. कब, कहां और क्या हो जाए, तबाही मच जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता. लेकिन इन दिनों दक्षिण कोरिया में एक अजीब सा डर छा गया है. आसमान से बड़े-बड़े गुब्बारे छोड़े जा रहे हैं. यह सुनकर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि गुब्बारे से डर कैसा? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका खौफ इतना है कि वहां की सरकार को आदेश जारी करना पड़ा है.
लोगों को दी जा रही चेतावनी
लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि गुब्बारे को गलती से भी न छुएं और न ही छूएं. गुब्बारे के पास बिल्कुल भी न जाएं. घर के अंदर रहना. डर इस बात का नहीं है कि इसमें बम और गोला-बारूद होगा, बल्कि इसके पीछे की वजह बेहद अजीब है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई सेना बार-बार जनता को चेतावनी दे रही है कि अगर ये गुब्बारे आपके आसपास कहीं भी छोड़े जा रहे हैं, तो कृपया इनसे दूर रहें. इन्हें छूएं भी नहीं क्योंकि ये गंदे कचरे से भरे होते हैं. बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरिया लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है. दक्षिण कोरिया के आठ सीमावर्ती राज्यों में कम से कम 260 गुब्बारे छोड़े गए हैं. ये एक अलग तरह का युद्ध चल रहा है.
कागज और गंदगी के ढेर
1950 के दशक में कोरियाई युद्ध के बाद से उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों गुब्बारा युद्ध लड़ रहे हैं. कभी-कभी दोनों ओर से गुब्बारे छोड़े जाते हैं. लेकिन यह पहली बार है कि उत्तर कोरिया इसमें कागजों की जगह कूड़ा फेंक रहा है. इससे पहले उत्तर कोरिया के उप रक्षा मंत्री किम कांग इल ने दावा किया था कि दक्षिण कोरिया से ऐसे गुब्बारे छोड़े जा रहे हैं, जिनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम इतने सारे गुब्बारे छोड़ेंगे कि दक्षिण कोरिया कार्डबोर्ड, कागज और गंदगी का ढेर बन जाएगा. तब उन्हें पता चलेगा कि इसे हटाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है. इसके बाद से उत्तर कोरिया लगातार गुब्बारे छोड़ रहा है.
सरकार ने तैनात कर दी सेना
ये गुब्बारे सरकारी दफ्तरों, बाजारों, कॉलोनियों और लोगों के घरों के पास छोड़े जा रहे हैं. जिससे लोगों में भ्रम फैल गया है. यह देखने के बाद उत्तर कोरियाई सरकार तुरंत हरकत में आ गई. और सेना तैनात कर दी. लोगों को ऐसी चीजों से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है. सेना ने कहा कि अगर आपको कहीं भी ऐसी वस्तुएं दिखें तो तुरंत नजदीकी आर्मी स्टेशन या पुलिस स्टेशन को सूचना दें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में एक सफेद पारदर्शी गुब्बारे से रस्सी से बंधा एक बैग गिर रहा है. इसके रंग को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें गंदगी है. दक्षिण कोरियाई सेना ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है.


