score Card

कोहरे का कहर: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर धुंध से 6 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं, कई यात्री घायल... देखें Video

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आज सुबह घने कोहरे ने कहर बरपा दिया. विजिबिलिटी लगभग जीरो हो जाने की वजह से एक के बाद एक आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए और भीषण दुर्घटना हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे ने सड़क पर खतरनाक स्थिति पैदा कर दी. ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर आधा दर्जन से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा बंबावड़ बादलपुर थाना क्षेत्र में हुआ.

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई कार और ट्रक आपस में टकराए हुए हैं, जबकि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद होकर वाहनों को हटाने और यातायात सुचारू करने की कोशिश कर रहे हैं.

एक के बाद एक टकराए छह वाहन

पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के चलते ड्राइवरों को सड़क पर देखने में दिक्कत हो रही थी. इसी वजह से आधा दर्जन से अधिक वाहन एक के बाद एक टकरा गए. हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों का बयान

हादसे में घायल एक ड्राइवर ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. इसी कारण मेरी गाड़ी आगे खड़ी एक वाहन से टकरा गई. इसके बाद कई अन्य वाहनों ने पीछे से मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी.

यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे की संभावना जताई है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. पूर्वी दिशा से आने वाली हवा की रफ्तार कम होने के कारण कोहरे का असर और बढ़ेगा.

तापमान में गिरावट और ठंड का असर

दिल्ली NCR में न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है, लेकिन पिछले 24 घंटों में पारा एक डिग्री गिरा है. मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में शुक्रवार को तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं, पंजाब के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा- अमृतसर 5.9°C, लुधियाना 6.4°C, पटियाला 6.9°C, पठानकोट 6.6°C और बठिंडा 6°C.

calender
13 December 2025, 11:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag