score Card

गूगल सर्च 2025 की लिस्ट में क्रिकेटरों का दबदबा, स्मृति मंधाना, वैभव सूर्यवंशी से लेकर इन नामों को सबसे ज्यादा खोजा गया

गूगल की 2025 सूची में क्रिकेटरों का दबदबा रहा. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय बने. आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय और महिला क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने बॉलीवुड और राजनीति को पीछे छोड़ दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Year Ender 2025: साल 2025 के समापन के साथ ही गूगल ने अपनी बहुप्रतीक्षित सबसे ज्यादा खोजे गए भारतीय व्यक्तित्वों की सूची जारी कर दी है. इस साल की खास बात यह रही कि इस सूची पर क्रिकेट का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला. आमतौर पर जहां बॉलीवुड सितारे और राजनीतिक हस्तियां गूगल सर्च ट्रेंड्स में जगह बनाती रही हैं, वहीं 2025 में क्रिकेटरों ने हर मोर्चे पर बाज़ी मार ली.

क्रिकेटरों का दबदबा, बॉलीवुड-पॉलिटिक्स पीछे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल और महिला क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह खेल की ओर खींच लिया. यही वजह है कि गूगल की टॉप-10 सूची में इस बार केवल क्रिकेटर ही शामिल हैं. यह ट्रेंड बताता है कि भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून बना हुआ है.

वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा सर्च किए गए 

इस सूची में पहला स्थान 14 वर्षीय उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने हासिल किया है. बिहार से ताल्लुक रखने वाले इस युवा खिलाड़ी ने बेहद कम उम्र में ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्होंने पूरे देश को चौंका दिया. आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने और अंडर-19 स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन के चलते वैभव सोशल मीडिया से लेकर गूगल सर्च तक छाए रहे.

राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल में चुने जाने के बाद वैभव ने यह साबित कर दिया कि उम्र महज़ एक संख्या है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और आत्मविश्वास ने उन्हें 2025 का सबसे चर्चित चेहरा बना दिया.

प्रियांश आर्य का धमाकेदार आईपीएल सफर

सूची में दूसरे स्थान पर रहे प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने पहले ही सीजन में 475 रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी निरंतरता और बेखौफ बल्लेबाजी ने फैंस को खूब प्रभावित किया.

अभिषेक शर्मा की आक्रामक पहचान

अभिषेक शर्मा, जिन्हें युवराज सिंह का शिष्य माना जाता है, इस साल सर्च ट्रेंड्स में तीसरे स्थान पर रहे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और आईपीएल के दौरान किया गया ‘ऑरेंज आर्मी’ नोट सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सीमित ओवरों की भारतीय टीम में उनकी मजबूत जगह ने उन्हें चर्चा में बनाए रखा.

शेख रशीद का घरेलू से आईपीएल तक सफर

आंध्र प्रदेश के शेख रशीद ने घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू के बाद उनकी लोकप्रियता और सर्च तेजी से बढ़ी.

जेमिमा और स्मृति

महिला क्रिकेट भी इस सूची में पीछे नहीं रहा. जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने गूगल सर्च में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई. जेमिमा ने महिला विश्व कप फाइनल में नाबाद 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को खिताब जिताया, वहीं स्मृति मंधाना ने पूरे साल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया.

इनको भी किया गया सर्च

करुण नायर को भी इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. दरअसल, करुण नायर को करीब 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शामिल किया गया था. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए सलेक्ट किया गया था. उन्होंने 3005 दिन बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की सफेद जर्सी पहनी थी. इसके अलावा उर्विल पटेल और विग्नेश पुथुर को भी गूगल पर सर्च किया गया. दोनों ने आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ी थी.

क्या कहती है यह सूची?

2025 की यह सूची साफ संकेत देती है कि भारतीय दर्शकों का रुझान तेजी से युवा और प्रदर्शन आधारित खिलाड़ियों की ओर बढ़ रहा है. क्रिकेट ने इस साल न सिर्फ मैदान पर, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी अपना परचम लहराया है. आने वाले वर्षों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह ट्रेंड बरकरार रहता है या कोई नया क्षेत्र लोगों का ध्यान खींचेगा.

calender
13 December 2025, 11:11 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag