Nepal Gen Z Protest 2025: पूर्व प्रधानमंत्री KP शर्मा ओली सहित पांच नेताओं के काठमांडू छोड़ने पर प्रतिबंध

KP Sharma Oli Travel Ban : नेपाल की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और अन्य चार व्यक्तियों पर भद्रा 23-24 जनज्वार विरोध प्रदर्शनों की जांच के तहत विदेश यात्रा और काठमांडू घाटी छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है. यह कदम जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. ओली ने हिंसा के लिए बाहरी ‘घुसपैठियों’ को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि सत्य जल्द सामने आएगा. यह मामला नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता को दर्शाता है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

KP Sharma Oli Travel Ban : नेपाल की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है, जो भद्रा 23 और 24 को हुए जनज्वार विरोध प्रदर्शनों की जांच के संदर्भ में लिया गया है. इसके साथ ही, इस प्रतिबंध में पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक, गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी, तत्कालीन राष्ट्रीय जांच विभाग के प्रमुख हुटराज थापा और पूर्व काठमांडू सीडीओ छबी राज रिजाल भी शामिल हैं. इन सभी पर विदेशी यात्रा और काठमांडू घाटी छोड़ने पर रोक लगाई गई है, जब तक संबंधित आयोग की अनुमति न मिल जाए.

जांच के दौरान यात्रा पर प्रतिबंध 
यह आदेश उन आरोपियों की जांच के चलते जारी किया गया है, जिन्हें आयोग के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होना पड़ सकता है. यात्रा प्रतिबंध का उद्देश्य जांच के दौरान उनकी विदेश यात्रा और क्षेत्र छोड़ने से रोकना है ताकि जांच पूरी निष्पक्षता से हो सके.

हिंसा को बढ़ावा देने वाले बाहरी लोग थे 
केपी शर्मा ओली ने अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से भजनपुर में राष्ट्रिया युवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अंतरिम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए 'घुसपैठिए' जिम्मेदार थे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को भड़काने और हिंसा को बढ़ावा देने वाले कुछ बाहरी लोग थे, जिनके कारण कई युवा घायल और मारे गए. ओली ने कहा कि जांच समिति इस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आएगी.

युवा की नाराजगी से विरोध प्रदर्शन 
यह विवाद नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और युवा वर्ग की नाराजगी को दर्शाता है, जहाँ सरकार और विपक्ष के बीच टकराव गहराता जा रहा है. यात्रा प्रतिबंध और जांच से जुड़े कदम राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं, जो आगामी दिनों में देश की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag