score Card

बांग्लादेश और तुर्की के बीच रक्षा क्षेत्र में नई शुरुआत, चटगांव और नारायणगंज में डिफेंस क्लस्टर की तैयारी

बांग्लादेश तुर्की के साथ रक्षा उत्पादन में सहयोग को मजबूत कर रहा है. BIDA ने चटगांव और नारायणगंज में रक्षा औद्योगिक क्लस्टर की योजना बनाई है. तुर्की की यात्रा में BIDA प्रमुख ने MKE प्लांट का दौरा किया और सह-उत्पादन व तकनीकी हस्तांतरण पर चर्चा की. पहले भी हॉवित्जर और ड्रोन जैसे सौदे हो चुके हैं. बांग्लादेश और तुर्की अब औपचारिक रक्षा कार्य समूह बनाने की दिशा में अग्रसर हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बांग्लादेश अब तुर्की के साथ रक्षा उत्पादन में भागीदारी को लेकर सक्रिय होता दिख रहा है. देश के औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) ने चटगांव और नारायणगंज में रक्षा औद्योगिक परिसरों की स्थापना के लिए तुर्की के साथ सहयोग की संभावना पर गंभीरता से विचार किया है.

तुर्की यात्रा के दौरान बनी रणनीतिक योजना

BIDA के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी आशिक महमूद बिन हारून ने तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान यह योजना तुर्की के अधिकारियों के समक्ष रखी. इस दौरे में उन्होंने किरिक्काले स्थित तुर्की सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा निर्माण कंपनी मकीने वे किम्या एंडुस्ट्रिसी (MKE) का भी दौरा किया. हारून की यात्रा का मुख्य उद्देश्य सह-उत्पादन, तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण के जरिए दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करना था.

एमकेई प्लांट तक विशेष पहुंच

इस यात्रा के दौरान हारून और उनके प्रतिनिधिमंडल को MKE की उत्पादन इकाइयों, परीक्षण स्थलों और हथियार प्रणालियों की ब्रीफिंग दी गई. उन्हें कुछ संवेदनशील क्षेत्रों तक भी 'विशेष पहुंच' दी गई, जो सामान्यतः विदेशी प्रतिनिधियों को नहीं मिलती.

पहले भी हुई है साझेदारी

यह पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश ने MKE के साथ रक्षा सौदे किए हों. पिछले वर्ष बांग्लादेश ने 105 मिमी बोरान हॉवित्जर की 18 यूनिट खरीदी थीं और भविष्य में इनकी संख्या 200 तक ले जाने की योजना है. इसके अलावा TRG-230/300 रॉकेट प्रणाली भी सौदे का हिस्सा रही है. वर्तमान में बांग्लादेश तुर्की निर्मित ओटोकर तुलपर लाइट टैंक की खरीद की संभावनाएं भी टटोल रहा है.

2018 से जारी सहयोग

बांग्लादेश और तुर्की के बीच रक्षा सहयोग 2018 में और मजबूत हुआ, जब ढाका ने बेराकटार TB2 ड्रोन सहित 15 प्रकार के सैन्य उपकरण खरीदे थे. इस सहयोग को अब संस्थागत रूप देने की तैयारी चल रही है.

आर्थिक क्षेत्र अधिनियम के तहत मिलेंगे लाभ

रक्षा उत्पादन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए BIDA ने चटगांव और नारायणगंज में विशेष रक्षा औद्योगिक क्लस्टर स्थापित करने की योजना बनाई है. ये क्षेत्र समुद्री और नदी परिवहन से सीधे जुड़े होने के कारण रणनीतिक रूप से उपयुक्त माने जा रहे हैं. बांग्लादेश आर्थिक क्षेत्र अधिनियम 2010 के तहत निवेशकों को कर में छूट, शुल्क में रियायत और संचालन की स्वतंत्रता जैसे लाभ भी दिए जाएंगे.

भविष्य की साझेदारी की रूपरेखा तैयार

खबर है कि बांग्लादेश और तुर्की अब एक औपचारिक रक्षा कार्य समूह बनाने और रणनीतिक समझौते पर बातचीत के लिए तैयार हैं, जो नीति निर्माण, योजना और क्रियान्वयन की निगरानी करेगा.

calender
31 May 2025, 02:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag