score Card

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में अंधाधुंध गोलीबारी, ऑफिस बिल्डिंग में फायरिंग से 5 की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में सोमवार शाम एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई भीषण गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन तमुरा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक उसने बाद में खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

New York Shooting: न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में सोमवार को एक हमलावर ने एक बिजी ऑफिस बिल्डिंग में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दर्दनाक घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. हमलावर की पहचान शेन तमुरा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक उसने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

यह हमला उस वक्त हुआ जब लोग अपने दफ्तरों से घर लौट रहे थे. घटना स्थल 345 पार्क एवेन्यू न्यूयॉर्क की सबसे प्रतिष्ठित 44-मंजिला इमारतों में से एक है. जहां ब्लैकस्टोन, केपीएमजी, डॉयचे बैंक और नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) जैसे नामी कॉर्पोरेट ऑफिस स्थित हैं.

कैसे हुआ हमला?

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6:30 बजे शेन तमुरा नाम का युवक हाथ में राइफल लिए इमारत में दाखिल हुआ और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज में तमुरा काले चश्मे और हथियार के साथ इमारत की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही देर में मची अफरातफरी के बीच लोग ऑफिस के अंदर फर्नीचर से दरवाजे बंद कर खुद को बचाने की कोशिश करते दिखे.

पुलिस और प्रशासन का बयान

न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका डिस्च ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "इस समय स्थिति नियंत्रण में है और हमलावर को निष्क्रिय कर दिया गया है." इसके साथ ही न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट को शाम 6:30 बजे के आसपास पहली सूचना मिली और तुरंत आपातकालीन टीमों को भेजा गया. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स और पुलिस विभाग ने लोगों से ईस्ट 52 स्ट्रीट के पार्क एवेन्यू और लेक्सिंगटन एवेन्यू के बीच के इलाके से दूर रहने की अपील की.

हमलावर की पहचान

पुलिस के मुताबिक, हमलावर शेन तमुरा की उम्र 27 वर्ष थी और वह नेवादा के लास वेगास का निवासी था. हालांकि उसका जन्म हवाई में हुआ था. CNN के अनुसार, तमुरा के पास निजी जांचकर्ता (Private Investigator) का एक एक्सपायर्ड लाइसेंस भी मिला है. वह युवावस्था में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल भी खेलता था.

पुलिस रिकॉर्ड में तमुरा का कोई गंभीर आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. वह गोलीबारी के बाद 33वीं मंजिल पर एक खाली ऑफिस में जाकर छिप गया था, जहां बाद में उसका शव और कुछ पीड़ित मिले. उसके पास से Palmetto State Armory द्वारा निर्मित .223-कैलिबर AR-15 स्टाइल राइफल बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 420 डॉलर होती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

घटना के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में देखा गया कि इमारत के अंदर मौजूद लोग खुद को बचाने के लिए दरवाजों को सोफा और कुर्सियों से रोक रहे हैं. एक अन्य वीडियो में सैकड़ों लोगों को हाथ ऊपर करके बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया.

न्यूयॉर्क के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने इस घटना को लेकर शोक जताया. उन्होंने X पर लिखा, "मिडटाउन में हुई इस भयावह गोलीबारी की खबर से मैं बेहद दुखी हूं. मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और गंभीर रूप से घायल NYPD अधिकारी के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं."

1997 के बाद न्यूयॉर्क का सबसे भयावह हमला

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला 1997 के बाद न्यूयॉर्क शहर में सबसे भयावह सामूहिक गोलीबारी है. जांच एजेंसियां अब इस घटना के पीछे की मंशा और तमुरा के जीवन से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं.

calender
29 July 2025, 07:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag