न्यूजीलैंड की संसद में 'माओरी हाका डांस' के साथ विरोध, सांसद हाना रावहिती का अनोखा प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की संसद में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जब सांसद हाना रावहिती ने ‘माओरी हाका डांस’ करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने सदन के अंदर एक विवादित विधेयक की प्रतिलिपि फाड़ दी, जिससे उनके इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

इंटरनेशनल न्यूज. न्यूजीलैंड की संसद में गुरुवार को जोरदार बहस का दृश्य देखने को मिला. माओरी सांसद हाना रावहिती करियारीकी मैपी क्लार्क ने संसद के अंदर ही हाका नृत्य करते हुए स्वदेशी संधि विधेयक की एक प्रति को फाड़ दिया. इसके बाद अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए. बता दें कि हाना रावहिती न्यूजीलैंड की संसद की सबसे कम उम्र की सांसद हैं. न्यूजीलैंड संसद सत्र का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, न्यूजीलैंड के सांसद सिद्धांत विधेयक पर मतदान करने के लिए संसद में इकट्ठा हुए थे. इस दौरान 22 वर्षीय ते पाटी की माओरी सांसद हाना रावहिती ने सत्र को बाधित कर दिया. उन्होंने विधेयक की प्रति फाड़ी और सदन में पारंपरिक हाका नृत्य प्रस्तुत किया.
Powerful: Māori legislators disrupt New Zealand’s parliament with the Haka to protest a damaging new bill which would seek to reinterpret a 184-year old treaty signed between the British Crown and more than 500 Māori chiefs in 1840.
Parliament was suspended after the protest. pic.twitter.com/enEfcaNMyS— Chelsea Hart ۴۰۳۰ (@chelseahartisme) November 14, 2024
गैलरी में बैठे दर्शक भी करने कलेगे हाका डांस
हाना रावहिती ने संसद में हाका डांस किया. हाना के ऐसा करते ही सदन के अन्य सदस्य और गैलरी में बैठे दर्शक भी उनके साथ हाका डांस में शामिल हो गए. इस वजह से स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया. जानकारी के लिए बता दें कि 1840 में हुई वेटांगी संधि में, जो सरकार और माओरी जनजाति के बीच संबंधों का निर्देश करती है, जनजातियों को ब्रिटिश शासन को सौंपने के बदले अपनी भूमि बनाए रखने और अपने हितों की सुरक्षा के व्यापक अधिकार देने का वादा किया गया था. इस संधि के तहत तय किया गया था कि यह अधिकार सभी न्यूजीलैंडवासियों पर लागू होंगे.
हाना रावहिती कौन हैं?
हाना रावहिती करियारीकी मैपी-क्लार्क न्यूजीलैंड में 22 वर्षीय सांसद हैं, जो ते पाटी माओरी का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह न्यूजीलैंड के पिछले दो सौ वर्षों में संसद में सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं. हाना ने तब भी सुर्खियां बटोरी थीं जब वह 2023 के चुनाव में विजयी होकर संसद पहुंचीं और पहला भाषण देते हुए पारंपरिक हाका नृत्य का प्रदर्शन किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बता दें कि हाना न्यूजीलैंड की संसद में सबसे कम उम्र की सांसद हैं.


