ग़ाज़ा नहीं, अब ईरान को चीर देंगे – नेतन्याहू का ऐलान जंग का एलान
ईरान ने इज़राइल पर दूसरा बड़ा मिसाइल हमला किया, जिसमें रिहायशी इलाके भी निशाने पर रहे. इज़राइल ने जवाबी हमले जारी रखने की चेतावनी दी है. तनाव अरब क्षेत्र में गहराता जा रहा है और परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है. अब डिमोना न्यूक्लियर सेंटर ईरान के निशाने पर है.

ईरान ने बीते 48 घंटे में इजराइल पर दूसरा बड़ा हमला कर दिया. इस बार सिर्फ सैन्य ठिकाने ही नहीं, बल्कि रिहायशी इलाके भी निशाने पर रहे. आधी रात को 200 से ज्यादा मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे गए. कई शहरों में सायरन गूंजते रहे, लोग बंकरों में छिपे रहे और सुबह इजराइल में बर्बादी की तस्वीरें सामने आईं.
ईरान ने अब इजराइल के डिमोना न्यूक्लियर सेंटर को अगला टारगेट बनाने का ऐलान कर दिया है. डिमोना सेंटर इजराइल की न्यूक्लियर क्षमता का केंद्र है, जिसे 1962 में ऑपरेशनल किया गया था. यह रेत के नीचे बना एक छह मंजिला अंडरग्राउंड कॉम्प्लेक्स है, जिसकी सुरक्षा मोसाद और एयर डिफेंस सिस्टम ‘थाड’ और ‘आयरन डोम’ के हवाले है.
इजराइल का पलटवार और अल्टीमेटम
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी कि ईरान को छीलकर रख देंगे. उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु ठिकानों, मिसाइलों और लड़ाकों को तबाह कर दिया जाएगा. पीएम नेतन्याहू ने हमले वाली जगह का दौरा कर हालात का जायजा लिया और दो टूक कहा कि अब ईरान का अस्तित्व मिटाना पड़ेगा.
ईरान की मिसाइल क्षमता और तैयारी
ईरान के पास 10,000 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिनमें से सेजिल, खैबर, कद्र, इमाद और फतह जैसी मिसाइलें 2000 किलोमीटर तक वार कर सकती हैं. इनके साथ ही शाहेद ड्रोन और सबमरीन लॉन्च क्षमताएं भी मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के पास 1 लाख से ज्यादा युद्ध के लिए तैयार लड़ाके भी हैं.
तेहरान से दिया गया फ्री हैंड
खामेनेई ने इस बार ईरानी फोर्स को फ्री हैंड दे दिया है. दो रातों तक हमले चलते रहे, जिसमें रेहोवोट, हाइफा, बेतयाम और इलात जैसे शहर तबाह हुए. ईरान ने जॉर्डन के एयरस्पेस से मिसाइलें भेजीं, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय विवाद भी खड़ा हो सकता है.
रूस से मिले डिफेंस सिस्टम का असर
ईरान पर इजराइल के ड्रोन हमले भी हो रहे हैं, लेकिन तेहरान के पास रूस से मिला एस-400 सिस्टम है, जिसने कई हमलों को इंटरसेप्ट किया. इससे ईरान की सुरक्षा मजबूत हुई है और वह अब एटमी हथियारों से जवाबी हमले की धमकी दे रहा है.
एटमी जंग की दहलीज पर खड़ा अरब
इजराइल और ईरान के बीच जारी यह संघर्ष अब परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है. डिमोना के निशाने पर आने के बाद जंग का अगला चरण बेहद खतरनाक हो सकता है. पूरी दुनिया की निगाहें इस टकराव पर टिकी हैं, जो कभी भी एटमी विस्फोट में बदल सकता है.


