score Card

अब ज़रा सी गलती पड़ सकती है भारी! सीधे रद्द होंगे वीजा.... अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारकों के लिए सख्त चेतावनी

USCIS ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड और वीजा अब अधिकार नहीं, विशेषाधिकार हैं. कानून तोड़ने पर वीजा या ग्रीन कार्ड तुरंत रद्द किए जाएंगे. इसका सीधा असर लाखों भारतीयों समेत कानूनी प्रवासियों पर पड़ेगा.

वॉशिंगटन से आई इस खबर ने दुनियाभर के अप्रवासियों, खासकर भारतीयों की नींद उड़ा दी है. अमेरिका की नागरिकता और इमिग्रेशन सेवा (USCIS) ने स्पष्ट कर दिया है कि ग्रीन कार्ड या वीज़ा अब कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक ‘विशेषाधिकार’ है. अगर कोई भी व्यक्ति अमेरिका में रहते हुए कानून तोड़ता है, तो उसका वीजा या ग्रीन कार्ड तत्काल रद्द किया जा सकता है.

पहले से ही इमिग्रेशन नियमों को सख्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन अब USCIS की नई चेतावनी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. भारत-पाक तनाव के दौर में ये कदम दक्षिण एशियाई देशों के उन नागरिकों के लिए चिंता का विषय है, जो अमेरिका में बसने का सपना देख रहे हैं.

'ग्रीन कार्ड कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं': USCIS 

USCIS ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि ग्रीन कार्ड और वीज़ा कोई अधिकार नहीं है, ये एक विशेषाधिकार है. अगर कोई व्यक्ति अमेरिका में रहते हुए कानून तोड़ता है, तो उसका ग्रीन कार्ड या वीजा रद्द किया जा सकता है. इमिग्रेशन विभाग ने स्पष्ट किया कि अमेरिका आने वाले सभी विदेशियों को देश के कानूनों और मूल्यों का सम्मान करना अनिवार्य है. अगर कोई हिंसा या आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होता है या ऐसे कृत्यों को समर्थन देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

कानूनी निवासियों पर भी मंडरा रहा खतरा

न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, USCIS की चेतावनी केवल अवैध अप्रवासियों के लिए नहीं है, बल्कि कानूनी रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों पर भी लागू होती है. अगर कोई व्यक्ति वीजा की शर्तों का उल्लंघन करता है या किसी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसका कानूनी दर्जा खत्म किया जा सकता है.

ICE के मेमो ने और बढ़ाई चिंता

मीडिया के अनुसार, इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने 30 अप्रैल को एक आंतरिक मेमो जारी किया था जिसमें कहा गया कि अब वीजा रद्द होते ही व्यक्ति का कानूनी स्टेटस भी तत्काल समाप्त हो जाएगा. पहले छात्रों को अपने पक्ष में दलील देने का अवसर दिया जाता था, लेकिन अब नियम कहीं ज्यादा सख्त बना दिए गए हैं.

विदेशी छात्रों पर भी लागू होंगे नए नियम

ICE के तहत चलने वाले स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (SEVP) के अनुसार, अब स्कूल छोड़ना, बिना अनुमति के काम करना या अपराध करना ही नहीं, बल्कि वीजा रद्द होने पर भी किसी छात्र का कानूनी दर्जा तुरंत खत्म किया जा सकता है. इससे हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं.

भारत के लाखों नागरिकों पर पड़ेगा सीधा असर

अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने की चाहत रखने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस के अनुसार, 2030 तक ये संख्या 21 लाख के पार पहुंच सकती है. मौजूदा दरों पर इन सभी को ग्रीन कार्ड मिलने में करीब 200 साल लग सकते हैं. अमेरिका हर साल 1,40,000 रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड जारी करता है, जिसमें प्रत्येक देश को अधिकतम 7% का कोटा मिलता है. यही कारण है कि भारत जैसे देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

calender
06 May 2025, 06:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag