score Card

'मुझे कोई नहीं समझाता, मैं समझाता हूं', फेड रिपोर्ट पर ट्रंप का तीखा जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने WSJ की उस रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें उन्हें फेड चेयरमैन पॉवेल को हटाने से रोके जाने का दावा किया गया था. ट्रंप ने इसे झूठा बताते हुए कहा कि वे खुद फैसले लेते हैं और भविष्य में फेड में बड़े बदलाव की योजना बना रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने उन्हें फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने से मना किया था. ट्रंप ने रिपोर्ट को 'पूरी तरह झूठा' बताते हुए जोर देकर कहा कि वे बाजार और अमेरिका की जरूरतों को सबसे बेहतर तरीके से समझते हैं. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लंबी पोस्ट में लिखा कि मुझे किसी को समझाने की जरूरत नहीं होती, मैं खुद दूसरों को समझाता हूं!

WSJ की रिपोर्ट का दावा

WSJ ने अपनी रिपोर्ट में गुमनाम सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि बेसेन्ट ने ट्रंप को कानूनी और राजनीतिक जोखिमों के बारे में आगाह किया था अगर वे पॉवेल को कार्यकाल खत्म होने से पहले हटाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बेसेन्ट ने बताया कि यदि पॉवेल को हटाया जाता है तो वे कोर्ट का सहारा ले सकते हैं और मुकदमा उनके पद की अवधि तक लंबा खिंच सकता है.

इसके साथ ही बेसेन्ट ने यह भी कहा था कि पॉवेल को हटाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वर्तमान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था स्थिर है और इस वर्ष फेडरल रिजर्व ने दो बार ब्याज दरों में कटौती की है. ट्रंप पहले भी फेड चेयरमैन पॉवेल की ब्याज दरों में तेज़ कटौती न करने को लेकर आलोचना कर चुके हैं. WSJ की ताजा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ट्रंप फेड में बड़े बदलाव की योजना बना रहे हैं और ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति करना चाहते हैं जो उनके आर्थिक दृष्टिकोण के अनुकूल हों.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप पॉवेल के मई 2026 में कार्यकाल समाप्त होने के पहले ही रणनीति बना रहे हैं. साथ ही जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे फेड गवर्नर एड्रियाना कुग्लर के कार्यकाल के चलते उन्हें और नामांकन के मौके मिल सकते हैं. केविन हैसेट का नाम संभावित चेयरमैन के रूप में सामने आ रहा है.

ट्रंप का WSJ से टकराव

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप का WSJ से टकराव हुआ हो. हाल ही में उन्होंने अखबार की मूल कंपनी डॉव जोन्स और मालिक रूपर्ट मर्डोक पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें एक आपत्तिजनक पत्र का हवाला दिया गया था जो दिवंगत जेफरी एपस्टीन को भेजा गया था.

अपने हालिया बयान में ट्रंप ने कहा कि अगर मैं नहीं होता, तो आज का बाज़ार इतने उच्च स्तर पर नहीं होता. शायद यह गिर चुका होता.

calender
21 July 2025, 07:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag