score Card

किसके इशारे पर परमाणु बम का इस्तेमाल करेगा पाकिस्तान? किस देश के पास कितने हथियार ?

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 26 नागरिकों की हत्या के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के नियंत्रण पर सवाल उठे हैं.

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी. इस घटना के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया, जिससे पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई का डर फैल गया. इसी बीच, पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देना शुरू कर दिया, जिससे एक अहम सवाल उठा- पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का असली नियंत्रण किसके हाथ में है?

इस सवाल का जवाब जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि परमाणु हथियार महज नेताओं के भाषण का हिस्सा नहीं होते, बल्कि इनके संचालन के लिए सख्त और जटिल व्यवस्था होती है.

पाकिस्तान के पास कितने परमाणु हथियार?

कई अंतरराष्ट्रीय स्रोतों के अनुसार, पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियार मौजूद हैं. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने कभी भी आधिकारिक रूप से अपने परमाणु जखीरे की संख्या का खुलासा नहीं किया है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2024 की रिपोर्ट और फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) की अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास करीब 180 परमाणु हथियार हैं.

किसके हाथ में है पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की कमान?

पाकिस्तान में परमाणु हथियारों का नियंत्रण राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (National Command Authority - NCA) के पास है. ये संस्था देश की परमाणु नीति तय करने, हथियारों की तैनाती और उनके इस्तेमाल से जुड़े सभी फैसले लेती है. NCA की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करते हैं. इसमें विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं.

हालांकि, वास्तविकता ये है कि पाकिस्तान में अंतिम फैसला अक्सर सेना के प्रमुख द्वारा लिया जाता है. प्रधानमंत्री की भूमिका केवल मंजूरी देने तक सीमित रह जाती है.

पाकिस्तान की परमाणु मारक क्षमता

पाकिस्तान के पास विभिन्न दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें हैं, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं:-

Nasr मिसाइल (कम दूरी)

Shaheen और Ghauri मिसाइलें (मध्यम दूरी)

इसके अलावा, पाकिस्तान के पास F-16 और JF-17 थंडर जैसे लड़ाकू विमान भी हैं, जो परमाणु हमलों के लिए सक्षम माने जाते हैं.

थल, वायु और जल से हमला करने की क्षमता

पाकिस्तान थल और वायु मार्ग से परमाणु हमला करने में सक्षम है. हालांकि, समंदर के नीचे से परमाणु हमला करने (Submarine-launched nuclear capability) की क्षमता पाकिस्तान के पास फिलहाल नहीं है.

calender
28 April 2025, 01:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag