बस 4 दिन का दम! पाकिस्तान की फौज के पास अब लड़ने को नहीं बचा गोला-बारूद, जंग छिड़ी तो 4 दिन में हो जाएगा ढेर!
पाकिस्तान की सेना की हालत इतनी खराब हो गई है कि अगर आज जंग छिड़ जाए तो सिर्फ 4 दिन भी नहीं टिक पाएंगे. गोला-बारूद की भारी किल्लत, टूटी तैयारी और बढ़ता भारत-पाक तनाव... हालात बिगड़ चुके हैं. पूरी सच्चाई जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें—चौंकाने वाले खुलासे आपका इंतज़ार कर रहे हैं!

India-Pak War: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हमेशा से तल्ख रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में हालात और भी ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं. एक ओर भारत पहलगाम आतंकी हमले का सख्त जवाब देने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना अंदर से खोखली हो चुकी है. एक रिपोर्ट में जो सामने आया है, वो हैरान करने वाला है—अगर जंग हुई, तो पाकिस्तान सिर्फ 4 दिन ही टिक पाएगा!
हथियारों की भारी किल्लत में फंसी पाक सेना
पाकिस्तान की सेना इस वक्त गंभीर गोला-बारूद की कमी से जूझ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास सिर्फ 96 घंटे यानी 4 दिन तक लड़ाई के लिए जरूरी हथियार ही बचे हैं. अगर इस दौरान कोई बड़ा युद्ध छिड़ जाए तो पाकिस्तान की सेना ज्यादा समय तक मोर्चे पर टिक नहीं सकेगी.
यूक्रेन को भेजे हथियार, खुद रह गए खाली हाथ
इस संकट की बड़ी वजह पाकिस्तान द्वारा हाल ही में यूक्रेन को भेजे गए हथियार हैं. खासकर 155mm आर्टिलरी शेल्स की भारी खेप बाहर भेज दी गई, जिससे उनके अपने भंडार लगभग खाली हो गए. यही गोले पाकिस्तान की फौज की युद्ध रणनीति में अहम भूमिका निभाते हैं.
हथियार फैक्ट्री भी फेल
पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री (POF) जो सेना को हथियार मुहैया कराती है, वो भी अब पुराने उपकरणों और सीमित उत्पादन के चलते घरेलू मांग पूरी नहीं कर पा रही है. फैक्ट्री का कहना है कि उसकी प्राथमिकता देश की जरूरतें हैं, लेकिन अब वो खुद ही लाचार हो गई है.
सेना में मची हलचल, ट्रेनिंग भी रुकी
2 मई को हुई एक अहम बैठक में पाकिस्तान के टॉप सैन्य अधिकारियों ने इस संकट पर चिंता जताई. सेना को अब अपने अभ्यास, ट्रेनिंग और राशन में कटौती करनी पड़ रही है, क्योंकि ईंधन की भी भारी कमी है.
जवाब में भारत का कड़ा रुख
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं—सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया गया, अटारी बॉर्डर को बंद किया गया और पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए गए. यहां तक कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की भारत में उड़ानें भी रोक दी गई हैं.
डिपो तो बन रहे, लेकिन भरेगा क्या?
पाकिस्तान ने भारत की सीमा के पास नए गोला-बारूद डिपो तो बनाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब गोला-बारूद ही नहीं है तो डिपो से क्या फायदा? एक रक्षा विशेषज्ञ ने कहा—'पाकिस्तान ने कमाई के चक्कर में हथियार बाहर भेज दिए और अब खुद खाली हाथ खड़ा है.'


