score Card

हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, की नापाक हरकत...आतंकियों को देगा एशिया कप फाइनल की फीस

भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता. जीत के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा ने टीम की मैच फीस दान करने का ऐलान किया, जिसे आतंकियों की मदद माना जा रहा है. ट्रॉफी सेरेमनी में भी विवाद हुआ.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Asia Cup 2025 final: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक और निर्णायक साबित हुआ. भारतीय टीम की बल्लेबाजी और संयमित खेल ने फाइनल में जीत दिलाई और टीम इंडिया ने एशिया कप का गौरव लौटाया.

Pak कप्तान ने किया ऐलान?

भारत की जीत के बावजूद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया विवादित रही. पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद ऐलान किया कि टीम फाइनल की मैच फीस उन लोगों को दान करेगी, जो मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिकार हुए थे. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी. सलमान ने कहा कि यह दान नागरिकों और बच्चों के परिवारों को जाएगा, लेकिन कई सुरक्षा विशेषज्ञ और मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि यह राशि परोक्ष रूप से पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों तक भी जा सकती है.

ऑपरेशन सिंदूर

मई 2025 में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर निशाना साधा. इस अभियान में कई आतंकियों के नेटवर्क को नुकसान पहुंचाया गया और मसूद अजहर के परिवार सहित कई आतंकी मारे गए. भारत ने साफ किया कि ऑपरेशन का लक्ष्य केवल आतंकियों पर था. सलमान अली आगा के दान संबंधी बयान को कई विश्लेषक पाकिस्तान द्वारा आतंकियों की अप्रत्यक्ष मदद के रूप में देख रहे हैं.

फाइनल के दौरान मैच का रोमांच

फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 146 रन बनाए. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयमित खेल और प्रभावशाली बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. भारतीय बल्लेबाजों ने टीम को विजयी बनाया और 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. यह जीत भारत के लिए एशिया कप के इतिहास में एक यादगार पल बन गई.

मैच सेरेमनी को लेकर छिड़ा विवाद

मैच के बाद की सेरेमनी में भी विवाद पैदा हुआ. भारतीय टीम ने एसीसी प्रेसिडेंट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मोहसिन नकवी पाकिस्तान के होम मिनिस्टर भी हैं. भारत ने स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद से जुड़े लोगों से कोई रिश्ता नहीं होगा. इस कारण सेरेमनी में 90 मिनट से अधिक देरी हुई और कोई हैंडशेक या ट्रॉफी की प्रस्तुति नहीं हुई.

 

calender
29 September 2025, 12:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag