score Card

पाकिस्तान चोरी-छिपे बेच रहा है मेड इन इंडिया बाइक, ऐसे कमा रहा है पैसा

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकवादी हमले ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को उजागर कर दिया है. पाकिस्तान पहले भी ऐसे जघन्य कृत्य कर चुका है. यही कारण है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार निलंबित है. इसके बावजूद पाकिस्तान चोरी-छिपे मेड इन इंडिया बाइक बेच रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रॉयल एनफील्ड और बजाज जैसे ब्रांडों की बाइक भारत में बहुत लोकप्रिय हैं. इन बाइकों को उनके मजबूत इंजन, अच्छी निर्माण गुणवत्ता और सड़क पर उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए खरीदा जाता है. भारत में बनी ये बाइकें पाकिस्तानियों को भी बहुत पसंद आ रही हैं. लेकिन पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण वे इस बाइक को सीधे तौर पर नहीं खरीद सकते.

भारतीय बाइक आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में नहीं बेची जाती हैं, लेकिन इन मोटरसाइकिलों की कीमतें पाकिस्तानी ऑटोमोबाइल वेबसाइट PakWheels पर देखी जा सकती हैं, लेकिन दोनों कंपनियां अपनी बाइक पाकिस्तान नहीं भेजती हैं. तो सवाल यह उठता है कि ये भारतीय बाइकें पाकिस्तान में कैसे खरीदी जाती हैं?

भारतीय दोपहिया ब्रांड का पाकिस्तान में डीलरशिप

चाहे रॉयल एनफील्ड हो या बजाज, किसी भी भारतीय दोपहिया ब्रांड का पाकिस्तान में डीलरशिप या सर्विस नेटवर्क नहीं है. ये बाइकें तीसरे देशों से पाकिस्तान में आयात की जाती हैं. इस बाइक का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है. इसके लिए पाकिस्तान के सीमा शुल्क कानूनों के अनुसार आयात शुल्क और करों का भुगतान करना होगा. कस्टम्स क्लीयरेंस के बाद बाइक का पंजीकरण भी कराना होगा. पाकिस्तान और भारत के साथ व्यापारिक संबंध बंद हैं, इसलिए ये बाइकें चोरी-छिपे दूसरे देशों से आयात की जाती हैं. इससे आयात शुल्क बहुत अधिक हो सकता है.

पाकिस्तानी लोग बाइक कैसे खरीदते हैं?

ये बाइकें बाइक प्रेमियों, पुरानी बाइक संग्रहकर्ताओं और पाकिस्तान में लंबी दूरी की बाइक यात्रा (टूरिंग) का आनंद लेने वाले लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. वैसे तो इन बाइक्स को प्राइवेट इम्पोर्ट के जरिए भी मंगाया जा सकता है, लेकिन यह तरीका काफी महंगा पड़ सकता है. इसलिए, कराची और लाहौर के कुछ निजी बाइक डीलर दुबई, बांग्लादेश और नेपाल जैसे अन्य देशों से बाइक लाकर पाकिस्तान में बेचते हैं. ओएलएक्स, फेसबुक मार्केटप्लेस और बाइक कस्टमाइजेशन वर्कशॉप इन बाइकों का आयात और पुनर्विक्रय करते हैं.

भारत में बनी बाइकों से पाकिस्तानी कमाते हैं पैसा

हर साल सैकड़ों रॉयल एनफील्ड बाइक निजी तौर पर पाकिस्तान में आयात की जाती हैं. इनमें क्लासिक 350, बुलेट 350, इंटरसेप्टर 650 जैसे मॉडल शामिल हैं. पाकिस्तान में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स काफी महंगी हो गई हैं. क्योंकि उन पर भारी आयात एवं सीमा शुल्क लागू होता है.

मान लीजिए क्लासिक 350 की बेस कीमत 7 लाख पीकेआर (भारतीय मुद्रा के बाद) है, तो पाकिस्तान पहुंचने तक इसकी कीमत 14 से 15 लाख रुपये के आसपास हो जाएगी. इसमें शिपिंग लागत, सीमा शुल्क और अन्य लागतें शामिल हैं. पाकिस्तान को रॉयल एनफील्ड बाइकों पर करों के माध्यम से धन मिलता है.

calender
02 May 2025, 02:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag