दुनिया का सबसे ताकतवर मुस्लिम देश कौन? पाकिस्तान नहीं, लिस्ट देखकर हैरान रह जाएंगे!
Most Powerful Muslim Country: तुर्की के पास पाकिस्तान से कम सैनिक और परमाणु हथियार नहीं हैं, लेकिन तकनीकी उन्नति, मजबूत रक्षा बजट और नाटो सदस्यता की वजह से वह पाकिस्तान से कहीं आगे है. हथियार निर्माण, निर्यात और आधुनिक सैन्य क्षमता तुर्की को सबसे ताकतवर मुस्लिम देश बनाते हैं.

दुनिया के 50 से ज्यादा मुस्लिम देशों में केवल पाकिस्तान ही ऐसा है जिसके पास परमाणु हथियार हैं. इसके बावजूद पाकिस्तान को सबसे शक्तिशाली मुस्लिम देश नहीं माना जाता. इसकी पुष्टि ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 भी करती है, जिसमें पाकिस्तान को 12वां स्थान मिला है, जबकि तुर्की उससे तीन पायदान ऊपर यानी 9वें स्थान पर है.
हालांकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं और उसकी जनसंख्या भी तुर्की से करीब ढाई गुना अधिक है, फिर भी वह सैन्य ताकत के मामले में तुर्की से पीछे है. पाकिस्तान के सैनिकों की संख्या तुर्की से अधिक है, लेकिन यह संख्या ही सैन्य शक्ति का एकमात्र पैमाना नहीं है. तकनीक, बजट और सैन्य गठबंधन की भूमिका बहुत अहम होती है.
नाटो की छाया में तुर्की की ताकत
तुर्की की सबसे बड़ी ताकत उसका नाटो में शामिल होना है. नाटो की सदस्यता के चलते तुर्की को अमेरिका और यूरोप से अत्याधुनिक सैन्य तकनीक मिलती है. अमेरिका ने तुर्की की जमीन पर करीब 50 परमाणु हथियार भी तैनात किए हैं. यदि तुर्की पर कोई हमला होता है, तो नाटो के सभी सदस्य देश उसकी रक्षा में उतर सकते हैं. यह बात तुर्की को एक सामरिक शक्ति बना देती है.
रक्षा बजट और सैन्य उत्पादन में भारी अंतर
साल 2024 में तुर्की का रक्षा बजट लगभग 3.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पाकिस्तान का रक्षा बजट 85,680 करोड़ रुपये के आसपास था. यह अंतर सीधे सैन्य तैयारी, हथियारों की खरीद और तकनीकी सुधारों में झलकता है. साथ ही, तुर्की ने पिछले कुछ सालों में अपने रक्षा निर्माण उद्योग को तेज़ी से विकसित किया है और वह कई देशों को हथियार निर्यात भी कर रहा है.
हथियार बेचने वाला तुर्की, खरीदने वाला पाकिस्तान
ताज़ा हालात यह दिखाते हैं कि पाकिस्तान अब तुर्की से हथियारों का बड़ा खरीदार बन गया है. भारत से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिली पराजय के बाद पाकिस्तान, तुर्की से ड्रोन, हेलिकॉप्टर और दूसरे हथियार खरीदना चाहता है. तुर्की का बायरकतार TB2 ड्रोन, यूक्रेन-रूस युद्ध में अपनी ताकत दिखा चुका है.
नौसेना और युद्धपोत निर्माण में भी आगे तुर्की
जहां पाकिस्तान की नौसेना सीमित क्षमताओं वाली है, वहीं तुर्की की नौसेना में 12 Reis-class पनडुब्बियां, 13 डिस्ट्रॉयर और 10 फ्रिगेट मौजूद हैं. तुर्की युद्धपोतों का निर्माण भी करता है, जिससे उसकी समुद्री ताकत और अधिक मजबूत होती है.


