score Card

बलूच आर्मी ने जिस ट्रेन का किया अपहरण, बंधकों में ISI, PAK आर्मी और पुलिस कर्मी तक शामिल', अब क्या करेंगे शहबाज?

पाकिस्तान के बोलन में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया, जिसमें 120 बंधक बनाए गए हैं. इनमें ISI और पाकिस्तानी सैन्य कर्मी भी शामिल हैं. BLA ने चेतावनी दी है कि अगर सेना ने कोई सैन्य हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. फिलहाल पाकिस्तानी सेना राहत के लिए तैयारी कर रही है, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. पूरी कहानी में और क्या हो रहा है? जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया और उसमें सवार 120 यात्रियों को बंधक बना लिया. इन बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस और आईएसआई के कर्मचारी शामिल हैं. यह घटनाक्रम पाकिस्तान सरकार और बलूच विद्रोहियों के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकता है.

बीएलए का दावा: बंधकों में सेना, पुलिस और आईएसआई के कर्मचारी

बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस अपहरण की जिम्मेदारी ली और बताया कि बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (ATF), और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के कर्मचारी शामिल हैं. ये सभी कर्मचारी छुट्टी पर जा रहे थे. बीएलए ने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान, वे महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ने में सफल रहे हैं.

सैन्य हस्तक्षेप पर बीएलए की कड़ी चेतावनी

बीएलए ने पाकिस्तान की सेना को चेतावनी दी कि यदि सेना ने किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश की, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे. बीएलए ने यह भी साफ किया कि इस ऑपरेशन को उनके स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़े पैमाने पर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. उनका कहना था कि सेना के किसी भी हस्तक्षेप का जवाब उसी अंदाज में दिया जाएगा.

पाकिस्तान सेना का रिएक्शन: राहत ट्रेन भेजी

घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने राहत भेजने के लिए क्वेटा रेलवे स्टेशन से सैनिकों और डॉक्टरों को लेकर एक विशेष ट्रेन भेजी. इस ट्रेन में एंबुलेंस और राहत सामग्री भी भेजी गई थी. लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम के बाद सेना के अंदर कोई भी सैन्य हस्तक्षेप की ओर बढ़ने के संकेत नहीं मिले हैं, जो स्थिति को और तनावपूर्ण बना रहा है.

बीएलए का दावा: छह सैनिकों की मौत, सैकड़ों यात्री अब भी बंधक

बीएलए के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक इस हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, और सैकड़ों यात्री अब भी बीएलए की हिरासत में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेती है और किसी भी सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी है. यह घटना पाकिस्तान में सुरक्षा और राजनीतिक संकट को और बढ़ा सकती है.

बलूचिस्तान में चल रहे संघर्ष ने फिर से यह साबित कर दिया कि बीएलए जैसे विद्रोही समूह सरकार की सत्ता को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. इस घटना के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार को अपनी रणनीति पर पुनः विचार करने की आवश्यकता हो सकती है. यह अपहरण पाकिस्तान के अंदर चल रहे विद्रोह और असंतोष को उजागर करता है. अब देखना यह है कि पाकिस्तानी सरकार इस संकट से निपटने के लिए क्या कदम उठाती है.

calender
11 March 2025, 06:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag