पाकिस्तान में आतंकियों ने ऐसे किया जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक, Watch Video
पाकिस्तान में बीएलए के आतंकवादियों ने ट्रेन की पटरी पर विस्फोट करके उसको अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना का अब वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से जाफर एक्सप्रेस के नीचे विस्फोट होता है और ट्रेन में आग लग जाती है. इस घटना में बीएलए ने अभी तक 30 सैनिकों की हत्या करने की बात कही है. वहीं सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया है.

Pakistan Hijack Jaffar Express: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर हिंसा का मामला सामने आया है, जब बलूच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. हमले के दौरान ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे. यह घटना बलूचिस्तान के बोलान जिले के मस्काफ इलाके में हुई, जब ट्रेन सुरंग में प्रवेश कर रही थी. आतंकवादियों ने ट्रैक पर विस्फोटक से धमाका किया, जिससे ट्रेन रुक गई और फिर उन्होंने ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया.
हमलावरों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने के बाद 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. बंधकों में पाकिस्तान के कई सैनिक भी शामिल थे. BLA ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. इस घटना के बाद पाकिस्तान की सुरक्षा बलों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और बलूचिस्तान प्रशासन ने सुरक्षा बलों को भेजने की कोशिश की.
जो पाकिस्तान पहले अपने आतंकवादियों को भेजकर दूसरे देशों में आतंक फैलाता था, आज वही खुद आतंक का शिकार हो रहा है। पाकिस्तान की रेलवे को आज हाईजैक कर लिया गया! ये कर्मों का फल ही है। #Pakistan #Terrorism #TrainHijack pic.twitter.com/BxFWspEpg8
— Adarsh Pandey (@AdarshP80312305) March 11, 2025
बीएलए का दावा
जाफर एक्सप्रेस रोजाना क्वेटा और पेशावर के बीच 1,632 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसमें 34 घंटे से अधिक का समय लगता है. इस ट्रेन के हाईजैक के बाद BLA ने दावा किया कि उनका मकसद बलूचिस्तान की स्वतंत्रता या स्वायत्तता है, जिसे वे पाकिस्तान से अलग समझते हैं. बीएलए ने अपनी मांगों में पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को बलूचिस्तान से बाहर करने की बात की है.
BLA पहले भी कर चुकी है हमला
BLA का यह हमला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी बीएलए ने पाकिस्तान के खिलाफ कई हमले किए हैं, जैसे चीन के इंजीनियरों को निशाना बनाना और पाकिस्तान के राजनयिकों पर हमले करना. बलूच लोग चीन के CPEC प्रोजेक्ट का भी विरोध करते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इन प्रोजेक्ट्स से उनके खनिज संसाधनों का दोहन हो रहा है और समुदाय के लोग विस्थापित हो रहे हैं.
पाकिस्तान मे क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया हाईजैक
— Mukesh Kumar (@mukeshkrd) March 11, 2025
ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार
BLA ने कहा कि यदि पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करता है तो वो सभी यात्रियों को मार देंगे#TrainHijack #pakistan #BLA pic.twitter.com/478FhJcYYf
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता चाहती है BLA
2 मार्च को बलूचिस्तान के विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर बलूच नेशनल आर्मी का गठन करने का ऐलान किया था, जिसका उद्देश्य बलूचिस्तान को पूर्ण स्वतंत्रता दिलाना है. बीएलए ने कहा है कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक उन्हें उनकी मांगें नहीं मिल जातीं.


