score Card

घर में बदहाल अवस्था में मिला पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव, घर खाली कराने गई थी पुलिस

कराची के डिफेंस हाउसिंग में टीवी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली का क्षत-विक्षत शव उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ. किराया न चुकाने पर अदालत के आदेश पर पुलिस पहुंची थी. शव करीब दो हफ्ते पुराना बताया गया है. किसी हमले के संकेत नहीं मिले हैं. वह 'तमाशा घर' और फिल्म 'जलाईबी' में नजर आ चुकी थीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 32 वर्षीय पाकिस्तानी अभिनेत्री और रियलिटी टीवी शो की मशहूर हस्ती हुमैरा असगर अली का शव उनके किराए के अपार्टमेंट से बुरी हालत में बरामद किया गया. यह घटना मंगलवार की दोपहर की है, जब पुलिस स्थानीय अदालत के आदेश पर उनके घर पहुंची थी.

 

रिपोर्ट के मुताबिक हुमैरा का यह अपार्टमेंट कराची के इत्तेहाद कमर्शियल क्षेत्र में स्थित था. वह यहां पिछले कुछ समय से किराए पर रह रही थीं. मकान मालिक की शिकायत थी कि अभिनेत्री ने साल 2024 से अब तक किराया नहीं चुकाया है, जिसके बाद अदालत ने अपार्टमेंट खाली कराने का आदेश दिया.

पुलिस जब दोपहर करीब 3:15 बजे वहां पहुंची और दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया. अंदर का नज़ारा बेहद चौंकाने वाला था — हुमैरा का शव अपार्टमेंट के अंदर बुरी हालत में मिला.

शव की हालत से मौत के समय का अनुमान

क्षेत्र के पुलिस प्रमुख सैयद असद रजा ने बताया कि शव काफी पुराना लग रहा था. पोस्टमार्टम के लिए शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने कहा कि अभिनेत्री की मौत लगभग दो हफ्ते पहले हुई होगी और शरीर की स्थिति बहुत खराब थी.

किसी हिंसा के संकेत नहीं मिले

पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट के लोहे का गेट, लकड़ी का मुख्य दरवाजा और बालकनी सभी अंदर से बंद थे. फिलहाल किसी बाहरी हमले या हिंसा के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. हुमैरा अपार्टमेंट में अकेली रहा करती थीं. पुलिस अब उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बना चुकी थीं पहचान

हुमैरा असगर ने पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में खास पहचान बनाई थी. वह टीवी चैनल एआरवाई के लोकप्रिय रियलिटी शो 'तमाशा घर' में नजर आ चुकी थीं. इसके अलावा वह साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म जलाईबी का भी हिस्सा रही थीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जिससे मौत की असल वजह सामने आ सके.

calender
09 July 2025, 02:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag