score Card

महिला की न्यूड फोटोज Google Cloud से लीक, अब कंपनी पर मुकदमा

जर्मनी की एक महिला ने गूगल पर मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि उसके निजी न्यूड फोटोज और इंटीमेट वीडियो गूगल क्लाउड से चोरी कर पोर्न साइट्स पर डाल दिए गए, जो अब सर्च रिजल्ट्स में दिख रहे हैं.

Germany woman case: जर्मनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने गूगल पर निजता के हनन का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. महिला का दावा है कि उसके निजी न्यूड फोटोज और इंटीमेट वीडियो, जो उसने अपने गूगल क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित रखे थे, चोरी कर लिए गए. हैरानी की बात ये है कि ये तस्वीरें और वीडियो अब गूगल सर्च रिजल्ट्स पर खुलेआम दिखाई दे रहे हैं.

महिला का कहना है कि उसने इन तस्वीरों को हटाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. इसके चलते जर्मनी में गूगल के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू हो गया है. लोगों का आरोप है कि कंपनी अपनी लापरवाही के कारण यूर्जस की निजता की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम रही है.

क्लाउड से चोरी हुईं तस्वीरें और वीडियो

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला की निजी फोटोज और इंटीमेट वीडियो उसके गूगल क्लाउड स्टोरेज से उसकी आईडी के साथ चोरी कर लिए गए. इसके बाद इन्हें पोर्न वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया. नतीजतन, महिला के नाम को गूगल सर्च करने पर ये कंटेंट आसानी से सामने आ रही था.

महीनों की कोशिशें रहीं नाकाम

महिला ने कई महीनों तक गूगल सर्च रिजल्ट्स से अपनी तस्वीरों को हटाने की कोशिश की. शुरुआती शिकायतों के बाद कुछ कंटेंट जरूर हटाया गया, लेकिन महिला का कहना है कि अभी भी 2,000 से ज्यादा URL पर उसकी निजी कंटेंट मौजूद है.

'ये अनुभव बलात्कार जैसा था'– पीड़ित महिला

महिला ने कहा कि मेरे लिए ये अनुभव बलात्कार जैसा था. इससे मुझे पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) हो गया. उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के चलते उन्हें अपनी नौकरी बदलनी पड़ी और मजबूरी में रहने की जगह भी बदलनी पड़ी. इस मामले के सामने आने के बाद गूगल पर निजता का उल्लंघन और डाटा सिक्योरिटी में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. जर्मनी में अब गूगल के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

ये मामला सिर्फ एक महिला की निजता के हनन तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में डेटा सुरक्षा और डिजिटल प्राइवेसी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. 

calender
08 September 2025, 07:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag