score Card

G7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचे PM मोदी, इजरायल-ईरान तनाव के बीच अहम दौरा

PM Modi G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के कैलगरी पहुंच गए है. यहां वे 51वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह उनका लगातार छठा G7 समिट है. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समयानुसार) कनाडा के कैलगरी शहर पहुंचे, जहां वे 51वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक स्तर पर इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन के बीच तनाव अपने चरम पर है. इस बार प्रधानमंत्री का यह लगातार छठा G7 शिखर सम्मेलन है, जिसमें वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने साइप्रस की यात्रा पूरी की, जहां उन्होंने राष्ट्रपति निकोस ख्रिस्तोदुलिदेस के साथ गहन चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को "स्मरणीय" बताया और प्रधानमंत्री ने साइप्रस की जनता और राष्ट्रपति को "अद्वितीय आतिथ्य और गर्मजोशी" के लिए धन्यवाद दिया.

तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी इस समय साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के तीन देशों की यात्रा पर हैं. साइप्रस से रवाना होने के बाद उन्होंने कनाडा की ओर रुख किया, जहां वे G7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर लिखा, "G7 समिट के लिए कनाडा रवाना."

G7 समिट: वैश्विक संकटों के बीच अहम बैठक

G7 शिखर सम्मेलन कनाडा के अल्बर्टा स्थित कानानास्किस में 16-17 जून को आयोजित हो रहा है. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब पश्चिम एशिया में इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दे विश्व को प्रभावित कर रहे हैं. सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी अतिथि नेता के रूप में शिरकत करेंगे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला बहुपक्षीय मंच

यह पीएम मोदी का मई में पाकिस्तान में संचालित आतंकवाद विरोधी अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहला बहुपक्षीय मंच है. इस दौरान प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे, जिनमें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अन्य G7 व अतिथि देशों के प्रमुख नेता शामिल होंगे.

सम्मेलन के मुख्य विषय

G7 समिट में तीन मुख्य विषयों पर चर्चा होगी-

  • दुनिया भर में अपने समुदायों की सुरक्षा

  • ऊर्जा सुरक्षा का निर्माण और डिजिटल बदलाव को तेज करना

  • भविष्य की साझेदारियों को सुरक्षित करना

इन देशों के नेता भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण कोरिया के नेता भी इस शिखर सम्मेलन में विशेष आमंत्रित देशों के रूप में हिस्सा लेंगे.

क्रोएशिया दौरे के साथ दौरे का समापन

G7 समिट के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम जाग्रेब, क्रोएशिया के लिए रवाना होंगे, जो उनके तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय दौरे का अंतिम चरण होगा.

calender
17 June 2025, 09:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag