score Card

पीएम मोदी ने नहीं उठाए ट्रंप के चार कॉल? अमेरिका की टैरिफ धमकी के बीच रिपोर्ट का दावा

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चार फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया और भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद में ट्रंप के दबाव का विरोध किया। रूस से तेल खरीद और अमेरिकी टैरिफ खतरे के बीच भारत अपनी रणनीतिक स्वतंत्रता बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India US trade: रूसी तेल खरीदने पर भारत को और सजा देने की अमेरिकी धमकियों के बीच टैरिफ लागू होने के बीच एक जर्मन अखबार ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए चार फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया. भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद का विश्लेषण करने वाली फ्रैंकफर्टर अलगेमाइन जाइटुंग (FAZ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापार विवादों में ट्रंप की आम रणनीति शिकायतें, धमकियां और दबाव भारत के मामले में काम नहीं कर रही हैं, जबकि कई अन्य देशों के साथ ऐसा हो रहा है.

मोदी बनाम ट्रंप पर जर्मन रिपोर्ट का दावा 

एफएजेड ने दावा किया है कि अगर जर्मन भाषा की रिपोर्ट का मशीनी अनुवाद सही है, तो हाल के हफ्तों में ट्रंप की ओर से चार बार फोन कॉल करने की कोशिश के बावजूद मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया. रिपोर्ट में उन कॉलों की सटीक तारीखों का जिक्र नहीं है जिन्हें कथित तौर पर किया गया था. इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक, भारतीय अधिकारियों ने इन कॉल्स पर कोई टिप्पणी नहीं की है. जर्मन अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी का वर्तमान दृष्टिकोण गहरी हताशा और रणनीतिक सावधानी दोनों को दर्शाता है.

भारत ट्रंप के दबाव का विरोध कर रहा है 

रिपोर्ट के अनुसार, मोदी अमेरिकी कृषि व्यवसाय के लिए भारत के बाजार खोलने के ट्रंप के दबाव का विरोध कर रहे हैं. लेख में रूसी तेल खरीदना जारी रखने के भारत के रुख पर भी प्रकाश डाला गया है, जिसके बारे में ट्रंप का दावा है कि यह पुतिन की युद्ध मशीन को वित्तपोषित कर रहा है, जिसका संदर्भ यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से है.

क्या भारत को टैरिफ राहत का विस्तार नहीं मिलेगा? अगर स्थिति नहीं बदली, तो भारत को अमेरिका को होने वाले अपने निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. 25 प्रतिशत व्यापार असंतुलन के कारणऔर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ रूस के साथ भारत के तेल व्यापार पर. ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के हवाले से कहा गया कि मुझे नहीं लगता कि मेरे बॉस उन्हें एक और विस्तार देंगे.

मोदी ने ट्रंप द्वारा मीडिया स्टंट में इस्तेमाल किए जाने का विरोध किया 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी वियतनाम के साथ हुई हालिया घटना का हवाला देते हुए मीडिया में किसी स्टंट में इस्तेमाल होने के इच्छुक नहीं हैं. उस स्थिति में ट्रंप ने वियतनाम के साथ कोई वास्तविक समझौता न होने के बावजूद, समय से पहले ही सोशल मीडिया के जरिए व्यापार समझौते की घोषणा कर दी.

अमेरिकी हिंद-प्रशांत रणनीति को खतरे में डालेगा? 

अखबार ने विश्लेषक मार्क फ्रेजियर के हवाले से कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तालमेल की अमेरिकी अवधारणा, जिसमें चीन को नियंत्रित करने में भारत की केंद्रीय भूमिका टूट रही है. यदि ट्रंप टैरिफ लागू कर दें तो भारत को क्या नुकसान होगा? भारतीय निर्यात का पांचवां हिस्सा अमेरिका को जाता है और एफएजेड ने दावा किया कि नए टैरिफ से भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमानित 6.5 प्रतिशत से घटकर 5.5 प्रतिशत रह सकती है. हालांकि, भारत में जनता की भावना ट्रंप के खिलाफ तेजी से बदली है. यह जून में हुए प्यू रिसर्च सर्वे के विपरीत है, जिसमें पाया गया था कि हर दूसरा भारतीय ट्रंप पर भरोसा जताता है, जो वैश्विक स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी रेटिंग है.

ट्रंप का पाकिस्तान की ओर झुकाव

जहां एक ओर ट्रंप के भारत में रियल एस्टेट उपक्रमों की अच्छी बिक्री की खबरें हैं, वहीं हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने के उनके दावे ने भारतीय सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. उनके इस दावे ने भी भारतीय सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ उनके कथित व्हाइट हाउस लंच को भी भड़काऊ माना गया.

मोदी नई दोस्ती की तलाश में 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी अब एक नई रणनीतिक दिशा अपना रहे हैं और इस सप्ताहांत तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उनकी योजना है. लेख में कहा गया है कि भारत के चीन के साथ साझा रणनीतिक हित हैं, खासकर वैश्विक संस्थानों में अधिक प्रभाव हासिल करने में. इसमें यह भी कहा गया है कि चीनी निवेश और तकनीक भारतीय उद्योग को और विकसित करने में मदद कर सकते हैं.

calender
26 August 2025, 04:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag