score Card

PM Modi: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान, राष्ट्रपति अब्देल ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से किया सम्मानित

PM Modi in Egypt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरा पूरा करने के बाद 24 जून शनिवार को मिस्र की यात्रा पर पहुंचे थे। दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी ने शनिवार को राजधानी काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली से मुलाकात की थी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

PM Modi Egypt Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्त्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान से नवाजा गया है। पीएम मोदी अमेरिका का दौरा करने के बाद 24 जून (शनिवार) को दो दिवसीय मिस्र के अधिकारिक दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार को पीएम मोदी ने राजधानी काहिरा में मिस्त्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली से मुलाकात की थी। रविवार को काहिरा में प्रधानमंत्री मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया है।

'ऑर्डर ऑफ द नाइल पुरस्कार' मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। मिस्र के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। बता दें कि पीएम मोदी और अल-सीसी ने अपनी मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 

पीएम मोदी का अल-हकीम मस्जिद दौरा

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल-अकीम मस्जिद का दौरा किया। अल-हकीम काहिरा में 11वीं सदी का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। यह मस्जिद भारत और मिस्त्र द्वारा साझा की गई समृद्ध सांस्कृतिक विरासक के प्रमाण के रूप में खड़ी है। पीएम मोदी की यात्रा का महत्व अल-हकीम मस्जिद का उल्लेखनीय जोर्णोद्धार है। जो दाऊदी बोहरा समुदाय के अटूट समर्पण और समर्थन के माध्यम से संभव हुआ है। मस्जिद का जीर्णोद्धार बोहरा समुदाय ने किया था और 1980 में यह एक नए रूप में लोगों आया है। 

भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का दौरा करने के बाद काहिरा स्थित हेलियोपोलिस वार मेमोरियल (युद्ध कब्रिस्तान) का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

calender
25 June 2023, 05:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag