score Card

पाकिस्तान में सियासी उबाल तेज, अडियाला जेल के बाहर आधी रात कार्रवाई, इमरान खान की बहन गिरफ्तार

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अभी भी अडियाला जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी बहनें उनके लिए हर हफ्ते जंग लड़ रही हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव लगातार गहराता जा रहा है. देश के हालात उस वक्त और बिगड़ गए, जब अडियाला जेल के बाहर इमरान खान से मुलाकात की मांग कर रही उनकी बहनों और समर्थकों पर देर रात कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के तहत इमरान खान की बहन अलीमा खान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कड़ाके की ठंड में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की गई.

यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब अदालत ने इमरान खान से उनके करीबियों को हर मंगलवार मुलाकात की अनुमति दी है. कोर्ट के आदेश के बावजूद मुलाकात नहीं होने पर धरना दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की.

इमरान खान से मिलने पहुंचीं बहनें, पुलिस ने रोका

जानकारी के मुताबिक, अदालत के आदेश के तहत इमरान खान की बहनें अडियाला जेल पहुंचीं थीं. लेकिन जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात से इनकार कर दिया गया. इसके बाद इमरान की बहनों ने जेल के बाहर धरना शुरू कर दिया. धरना बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया और आधी रात के बाद कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन को हटाने की कोशिश की. इस दौरान केवल अलीमा खान की गिरफ्तारी की तस्वीरें सामने आई हैं, जबकि अन्य बहनों और समर्थकों को मौके से खदेड़ दिया गया.

गिरफ्तारी के दौरान अलीमा खान का बड़ा बयान

गिरफ्तारी के वक्त अलीमा खान ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी जुल्म किया जाए, इमरान खान के लिए लोग सड़कों पर उतरेंगे. अलीमा खान ने कहा कि इस मुल्क के लोग हैं हम, हमारा राइट है यहां पर, ये मुल्क हमारा है, 25 करोड़ लोगों को मुल्क से तो नहीं निकल सकते, अगर इनका दिल करे तो ये मुल्क भी बेच दो, बेचना शुरू कर दिया है. हम इमरान खान के साथ खड़े हैं, आप इंशाअल्लाह देखना बड़ी जल्द लोग सड़कों पर जब आएंगे और कोई तरीका रह नहीं गया है.

उन्होंने आगे कहा कि देश में अब न तो अदालत बची है और न ही कानून अलीमा खान ने कहा कि हमारे पास ना कोई अदालत है जाने के लिए और ना कोई यहां कानून है. कानून तो सारे दिन ये तोड़ रहे हैं. इंशाअल्लाह फिर लोग खुद अपना कानून बहाल करवाएंगे.

प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार

दिसंबर की सर्द रात में अडियाला जेल के बाहर मौजूद इमरान समर्थकों पर पानी की बौछार की गई. इस कदम को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों में भारी नाराजगी देखी गई. समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई डर और दबाव बनाने के लिए की गई है.

इमरान समर्थकों की हुंकार, मुनीर और शहबाज के खिलाफ नारे

इमरान खान की बहनों के साथ बड़ी संख्या में PTI समर्थक भी जेल के बाहर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. समर्थकों ने कहा कि जिस तरह उनके नेता जेल के अंदर डटे हुए हैं, उसी तरह वे भी उनके परिवार के साथ बाहर डटे रहेंगे और पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag