Oppo Pad 5 पॉवरफुल बैटरी के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, फीचर जानकर खरीदने को हो जाएंगे मजबूर!
भारत में नया टैबलेट ओप्पो पैड 5 लॉन्च जल्द ही होने वाला है. इस बात की पुष्टि ओप्पो ने कर दी है. हालांकि अभी लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है.

नई दिल्ली: ओप्पो ने भारत में अपना नया टैबलेट ओप्पो पैड 5 लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. यह जानकारी फ्लिपकार्ट पर ओप्पो रेनो 15 सीरीज की माइक्रोसाइट से सामने आई, जहां टैबलेट को सबसे नीचे दिखाया गया है. कंपनी ने अभी लॉन्च की सटीक तारीख नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि यह रेनो 15 सीरीज के साथ ही आएगा. यह टैबलेट पहले अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुआ था और भारतीय वर्जन में ज्यादातर फीचर्स वही रहने की उम्मीद है.
जनवरी 2026 में हो सकता है लॉन्च
ओप्पो पैड 5 को फ्लिपकार्ट पर टीज किया गया है, जिससे साफ है कि यह ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. टीजर में टैबलेट को काले और गुलाबी रंग में दिखाया गया है. स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा, जो अलग से खरीदना पड़ सकता है. रेनो 15 सीरीज की लॉन्चिंग जल्द होने वाली है, इसलिए पैड 5 भी जनवरी 2026 में आ सकता है.
ओप्पो पैड 5 के खास फीचर्स
भारतीय वर्जन में ओप्पो पैड 5 में 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी, जो 2.8K रेजोल्यूशन वाली होगी. डिस्प्ले पर आई कम्फर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं, ताकि लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों पर जोर न पड़े. सबसे खास है इसकी 10,050mAh की दमदार बैटरी, जो लंबे समय तक बैकअप देगी. चीन वर्जन में बैटरी 10,420mAh की थी, लेकिन भारतीय मॉडल में थोड़ा बदलाव है.
टैबलेट में AI आधारित नोट लेने की सुविधा होगी, जो पढ़ाई या काम करने वालों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. चीन मॉडल की तरह इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज की उम्मीद है. 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. कैमरे की बात करें तो आगे और पीछे दोनों तरफ 8MP के सेंसर हो सकते हैं. यह Android 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलेगा.
कीमत और मुकाबला
चीन में Oppo Pad 5 की शुरुआती कीमत करीब 32,000 रुपये (बेस मॉडल) से शुरू होती है और टॉप वर्जन 44,000 रुपये तक जाता है. भारत में भी कीमत इसी रेंज में रहने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो यह सैमसंग गैलेक्सी टैब S सीरीज और ऐप्पल आईपैड जैसे प्रीमियम टैबलेट्स को कड़ी टक्कर देगा.
मिड-प्रीमियम सेगमेंट में यह शक्तिशाली परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी के साथ मजबूत विकल्प बनेगा. Oppo Pad 5 उन यूजर्स के लिए अच्छा रहेगा जो बड़ा डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और AI फीचर्स चाहते हैं. लॉन्च के बाद पूरी डिटेल्स सामने आएंगी, लेकिन अभी से यह टैबलेट काफी चर्चा में है.


