score Card

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे पोप फ्रांसिस, डॉक्टर बोले- हालत बेहद नाजुक!

88 वर्षीय पोप फ्रांसिस की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. वेटिकन ने बताया कि उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में खून की कमी पाई गई, जिसके बाद उन्हें रक्त आधान दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, हालांकि वे पूरे दिन बैठकर रहे लेकिन दर्द में इजाफा हुआ है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

88 वर्षीय पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें लंबे समय से सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके कारण उन्हें वेटिकन द्वारा अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें निमोनिया और जटिल फेफड़ों के संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण उन्हें प्लेटलेट्स की कमी होने पर रक्त आधान भी दिया गया.

वेटिकन के अनुसार, पोप फिलहाल सचेत हैं और उन्होंने दिनभर आरामकुर्सी पर बिताया, लेकिन उनकी स्थिति कल की तुलना में अधिक दर्दनाक हो गई है. उनके स्वास्थ्य को लेकर दुनिया भर में चिंताएं बढ़ रही हैं.

सेहत में गिरावट के कारण

पोप फ्रांसिस को लंबे समय से अस्थमा से संबंधित श्वसन समस्याएं थीं. बीते दिनों, उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी जाँच में बैक्टीरियल, वायरल और फंगल संक्रमण पाया था, जिससे उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया फैल गया.

सेप्सिस का खतरा बढ़ा

डॉक्टरों का कहना है कि फ्रांसिस की उम्र और उनकी पुरानी श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण सेप्सिस होने का खतरा बना हुआ है. सेप्सिस एक गंभीर रक्त संक्रमण होता है, जो कई बार जानलेवा साबित हो सकता है. हालांकि, डॉक्टरों ने अभी तक सेप्सिस के कोई ठोस संकेत नहीं देखे हैं, लेकिन वे उनकी हालत पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

इस्तीफे की अटकलों पर वेटिकन का जवाब

पोप फ्रांसिस के गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए उनके इस्तीफे की अटकलें भी तेज हो गई हैं. हालांकि, वेटिकन के उच्च अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज कर दिया है. कार्डिनल पिएत्रो परोलिन ने स्पष्ट किया कि फ्रांसिस की प्राथमिकता ठीक होकर वेटिकन लौटना है, न कि इस्तीफा देना.

पोप ने खुद पहले यह स्वीकार किया था कि उन्होंने एक त्यागपत्र तैयार कर रखा है, जिसका उपयोग तब किया जाएगा जब वे निर्णय लेने में असमर्थ होंगे. लेकिन फिलहाल वे सतर्क हैं, बातचीत कर रहे हैं और अपनी ज़िम्मेदारियां निभा रहे हैं.

पवित्र वर्ष समारोह में नहीं होंगे शामिल

फ्रांसिस वेटिकन के विशेष पवित्र वर्ष समारोह की शुरुआत में बीमार हो गए, जो हर चौथाई सदी में कैथोलिक धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है. इस सप्ताह के अंत में डीकन्स (पुजारियों) का विशेष आयोजन होना था, जिसमें पोप शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह आयोजक इस कार्यक्रम को संभालेंगे.

विश्वभर से शुभकामनाएँ

पोप के स्वास्थ्य को लेकर दुनियाभर के कैथोलिक समुदायों में चिंता बढ़ गई है. चर्चों में उनके लिए विशेष प्रार्थनाएँ की जा रही हैं. प्यूर्टो रिको के एक उपयाजक, लुइस अर्नाल्डो लोपेज़ क्विरिनडोंगो ने कहा, "पोप हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वे हमारे दिलों में हैं. हम उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

calender
23 February 2025, 09:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag