score Card

Pope Francis Death: ईसाई धर्म का अगला पोप कौन? टॉप कंटेंडर्स की लिस्ट आई सामने

पोप फ्रांसिस का निधन दुनियाभर के करोड़ों ईसाइयों के लिए एक ऐतिहासिक और शोकपूर्ण क्षण है. अट्ठासी वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. अब, उनके बाद ईसाई धर्म का अगला पोप कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं और वेटिकन ने संभावित टॉप कंटेंडर्स की लिस्ट जारी की है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pope Francis Death: दुनियाभर के करोड़ों ईसाइयों के लिए यह एक गहरा और ऐतिहासिक क्षण है. वेटिकन से आई एक चौंकाने वाली खबर ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है—पोप फ्रांसिस, जो लगभग एक दशक तक ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु रहे, अब हमारे बीच नहीं रहे. अट्ठासी वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. पोप फ्रांसिस के फेफड़ों में गंभीर निमोनिया था और हाल ही में, ईस्टर संडे पर उन्होंने चौंकाते हुए एक सार्वजनिक उपस्थिति दी थी. हालांकि, किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि यह उनकी अंतिम सार्वजनिक झलक होगी. उनके निधन के बाद चर्च में अगला पोप कौन बनेगा, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. वेटिकन ने अब अगले पोप के चयन के लिए संभावित टॉप कंटेंडर्स की लिस्ट जारी की है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag