score Card

इमरान खान की रिहाई की मांग पर लाहौर से PTI के आंदोलन का आगाज, पाकिस्तान में मचा सियासी बवाल

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर PTI ने तय समय से पहले ही लाहौर से आंदोलन की शुरुआत कर दी है. इस अप्रत्याशित आंदोलन से सियासी माहौल गर्म हो गया है और पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने तय समय से पहले ही देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है. लाहौर से अचानक शुरू हुए इस आंदोलन ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है और पूरे शहर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

हालांकि, PTI ने पहले 5 अगस्त से आंदोलन की घोषणा की थी, लेकिन बीते वीकेंड पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लाहौर में जुटकर औपचारिक रूप से 'रिहाई इमरान खान आंदोलन' का आगाज कर दिया. इस असामयिक शुरुआत को लेकर पाकिस्तान की सियासत में नई हलचल पैदा हो गई है.

तय तारीख से पहले शुरू हुआ आंदोलन

शनिवार देर रात खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और PTI के वरिष्ठ नेता अली अमीन गंडापुर अन्य नेताओं के साथ लाहौर पहुंचे और 'रिहाई इमरान खान आंदोलन' के आगाज की घोषणा कर दी. उनका कहना था कि लाहौर से शुरू हुआ कोई भी आंदोलन पूरे देश में कामयाब होता है और इस बार भी इतिहास खुद को दोहराएगा. गंडापुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 5 अगस्त तक इस आंदोलन को पूरे जोश के साथ अपने चरम पर ले जाने की अपील की है. इससे साफ है कि PTI इस बार सरकार और सेना पर सीधा दबाव बनाना चाहती है.

पुलिस सतर्क, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां शुरू

PTI के आंदोलन की भनक लगते ही लाहौर समेत पूरे पंजाब में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस ने पहले से ही कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को पार्टी प्रवक्ताओं ने दावा किया कि लाहौर में 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है जो नेताओं के स्वागत के लिए इकट्ठा हो रहे थे.

PTI प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है ताकि उन्हें आंदोलन में शामिल होने से रोका जा सके. हालांकि, पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारियों से इनकार किया है, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

रायविंड में जुटे नेता, शहबाज सरकार पर दबाव

PTI नेताओं ने लाहौर के रायविंड इलाके में शहबाज शरीफ परिवार के घर के पास डेरा डाला है और वहीं से आंदोलन की रणनीति तय की जा रही है. स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गंडापुर ने कहा कि ये आंदोलन पूरे पाकिस्तान को झकझोर देगा और सरकार को झुकना पड़ेगा.

जेल में बंद इमरान खान की लड़ाई

72 वर्षीय इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में हैं. उनके खिलाफ कई कानूनी मामले चल रहे हैं, जिनके बारे में पार्टी का दावा है कि ये सब सियासी बदले की भावना से किए गए हैं ताकि चुनावों से पहले उन्हें अलग-थलग किया जा सके. PTI लगातार यह कह रही है कि इमरान खान के बिना देश में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं.

अब जब आंदोलन ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है, राजनीतिक विश्लेषकों को आने वाले दिनों में पाकिस्तान में टकराव और अशांति की आशंका है. पार्टी का लक्ष्य साफ है- इमरान खान की रिहाई और जल्द चुनाव.

calender
13 July 2025, 06:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag