अलास्का बैठक से पहले पुतिन ने की ट्रंप की तारीफ, यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों को बताया 'ऊर्जावान और ईमानदार'
अमेरिका और रूस के बीच होने वाली अलास्का शिखर वार्ता से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खुलकर तारीफ की. पुतिन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए काफी ऊर्जावान और ईमानदार प्रयास कर रहा है.

Putin Trump Alaska summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों पर खुलकर तारीफ की. पुतिन ने ट्रंप प्रशासन को काफी ऊर्जावान और ईमानदार बताते हुए कहा कि उनकी टीम सभी पक्षों के हित में शांति स्थापित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों नेता शुक्रवार को अलास्का में होने वाली बहुप्रतीक्षित अमेरिका-रूस शिखर वार्ता की तैयारी कर रहे हैं.
क्रेमलिन द्वारा जारी एक वीडियो में पुतिन ने कहा कि ट्रंप की टीम संघर्ष समाप्त करने के लिए काफी ऊर्जावान और ईमानदार प्रयास कर रही है और ऐसे समझौतों पर पहुंचना चाहती है जो सभी संबंधित पक्षों के लिए लाभकारी हों. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संकेत दिया कि परमाणु हथियार नियंत्रण पर समझौते के जरिए रूस, अमेरिका, यूरोप और बाकी दुनिया में दीर्घकालिक शांति स्थापित की जा सकती है.
🇷🇺#Russia #Россия #Путин #Putin #Кремле #Kremlin #ВладимирПутин #VladimirPutin #Аляске #Alaska 🇺🇸#US #США #Trump #Трамп:Владимир Путин провел совещание о подготовке к саммиту Россия-США на Аляске
Президент РФ Владимир Путин провел совещание с членами высшего руководства страны в… pic.twitter.com/4n1bR1b8lg— worldnews24ru (@worldnews24ru1) August 15, 2025
ट्रंप को शिखर वार्ता के विफल होने का 25% अनुमान
वॉशिंगटन में ट्रंप ने कहा कि इस शिखर वार्ता के विफल होने की 25% संभावना है. लेकिन उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि यदि वार्ता सफल रही तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को अलास्का में तीनों देशों की बैठक के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. फॉक्स न्यूज से बातचीत में ट्रंप ने यह भी कहा कि वार्ता की प्रगति के आधार पर वे अलास्का में अपना प्रवास बढ़ा सकते हैं.
ब्रिटेन में जेलेंस्की का स्वागत
इसी बीच, जेलेंस्की और यूरोपीय नेता यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि ट्रंप-पुतिन बैठक के किसी भी नतीजे में उनके हितों को ध्यान में रखा जाए. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को लंदन में जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया. 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया, लेकिन मीडिया से कोई टिप्पणी नहीं की. ज़ेलेंस्की करीब एक घंटे बाद वहां से रवाना हो गए.
बर्लिन से वर्चुअल बैठकें
ब्रिटेन पहुंचने से एक दिन पहले ज़ेलेंस्की ने बर्लिन से वर्चुअल बैठकों में हिस्सा लिया, जिसमें ट्रंप और कई यूरोपीय देशों के नेता शामिल थे. इन बैठकों का मकसद अलास्का शिखर वार्ता से पहले यूरोप की रणनीतिक स्थिति को स्पष्ट करना था.
क्रेमलिन ने नतीजों पर अटकलें लगाने से किया इनकार
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने स्पष्ट किया कि बैठक में किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर की उम्मीद नहीं है और नतीजों पर अटकलें लगाना बड़ी गलती होगी. इंटरफैक्स के अनुसार, क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि ट्रंप-पुतिन शिखर वार्ता स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगी.
रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि एजेंडा की शुरुआत दोनों नेताओं की वन-ऑन-वन बैठक से होगी. इसके बाद प्रतिनिधिमंडलों के बीच चर्चा होगी और फिर वर्किंग ब्रेकफास्ट के दौरान वार्ता जारी रहेगी. बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी.


