score Card

Putin Trump Meeting : अलास्का बातचीत से भारत और अन्य तेल खरीदार देशों के लिए क्या है बड़ा संदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई बैठक में यूक्रेन युद्ध पर कोई ठोस समझौता नहीं हो सका. बातचीत को सकारात्मक बताया गया, लेकिन परिणाम शून्य रहा. ट्रंप ने चीन पर टैरिफ रोकने की बात की, पर भारत पर लगे भारी शुल्क पर कुछ नहीं कहा. मेल मिलाप की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Trump Putin Alaska Summit : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बहुचर्चित बैठक अमेरिका के अलास्का राज्य में संपन्न हुई. इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात पर न केवल अमेरिका और रूस, बल्कि यूरोप, यूक्रेन और भारत जैसे देशों की भी पैनी नजर थी. हालांकि बैठक को "उपयोगी" बताया गया, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई ठोस समझौता नहीं हो सका. दोनों नेताओं ने दावा किया कि बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन कोई भी ऐसा निर्णय सामने नहीं आया जिससे युद्ध को रोकने या कम करने की दिशा में सीधा असर दिखे.

अन्य देशों की तुलना में भारत पर अधिक टैरिफ 

इस बैठक का असर भारत पर भी पड़ सकता है. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के कुछ अहम आयातों पर 50 प्रतिशत तक की भारी टैरिफ दरें लागू की हैं, जो अन्य एशियाई देशों की तुलना में काफी अधिक हैं. खासतौर पर भारत द्वारा रूस से खरीदे जा रहे कच्चे तेल पर अमेरिका पहले ही 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा चुका है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये टैरिफ भारत के निर्यात को नुकसान पहुंचा सकते हैं और देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 1% तक खतरे में डाल सकते हैं.

जेलेंस्की और NATO नेताओं से लेंगे सलाह 
डोनाल्ड ट्रंप ने वार्ता के बाद कहा कि बातचीत में कुछ प्रगति जरूर हुई है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई ठोस समाधान नहीं निकला है जिसे समझौता कहा जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि आगे की रणनीति तय करने के लिए वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और NATO नेताओं से सलाह-मशविरा करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन मुद्दों पर कितनी प्रगति हुई. बाद में फ़ॉक्स न्यूज़ चैनल के शॉन हैनिटी को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने बातचीत के किसी खास बिंदु को सार्वजनिक नहीं किया.

भारत को टैरिफ से कोई राहत नहीं...
बैठक के बाद ट्रंप ने संकेत दिया कि उन्होंने चीन पर रूसी तेल खरीदने को लेकर नए टैरिफ लगाने की योजना को फिलहाल टालने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पुतिन से हुई बातचीत के बाद अब उन्हें "अभी के लिए" यह कदम नहीं उठाना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने भारत का कोई ज़िक्र नहीं किया, जबकि भारत को पहले ही 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिका की नजर में भारत को फिलहाल राहत देने का कोई इरादा नहीं है.

पुतिन ने की ट्रंप की सराहना
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वार्ता के बाद ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि बातचीत का माहौल "मैत्रीपूर्ण" और सम्मानजनक था. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप रूस के राष्ट्रीय हितों को समझते हैं. हालांकि ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से रूस द्वारा यूक्रेन में नागरिकों की हत्याओं पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिस पर आमतौर पर पश्चिमी देश कड़ी आलोचना करते हैं.

वार्ता के नतीजों पर बना रहा सस्पेंस
हालांकि दोनों नेताओं ने बैठक को "सकारात्मक" बताया, लेकिन न तो किसी समझौते की घोषणा हुई और न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई नया या ठोस बयान सामने आया. पूरी बातचीत और उसके बाद की प्रेस वार्ता मात्र 15 मिनट तक चली, जिसमें सामान्य कूटनीतिक बातें की गईं और कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ. इससे यह साफ हो गया कि दोनों पक्षों के बीच अभी भी कई मुद्दों पर बड़ा फासला बना हुआ है.

संभावित त्रिपक्षीय बैठक की ओर इशारा
ट्रंप ने यह भी कहा कि अब वे एक त्रिपक्षीय बैठक की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें वे स्वयं, पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस बैठक का आयोजन कौन करेगा और यह कब होगी. दूसरी ओर, पुतिन ने ज़ेलेंस्की से किसी भी सीधी मुलाकात की बात नहीं की, लेकिन उम्मीद जताई कि यूक्रेन और उसके सहयोगी देश अमेरिका-रूस की इस वार्ता को सकारात्मक रूप से लेंगे और बातचीत में बाधा नहीं डालेंगे.

यूक्रेन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब रूस-यूक्रेन युद्ध को कई साल हो चुके हैं, और अब तक किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और पुतिन की यह पहली आमने-सामने मुलाकात थी. हालांकि, अब तक यूक्रेन सरकार की ओर से इस बैठक पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि ज़ेलेंस्की इस प्रस्तावित त्रिपक्षीय वार्ता को कैसे लेते हैं.

calender
16 August 2025, 04:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag