score Card

टेस्ला चीफ के साथ रिश्ते खत्म! ट्रंप की चेतावनी डेमोक्रेट्स की मदद की तो एलन मस्क को भुगतने होंगे परिणाम

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्तों में खटास बढ़ गई है. कर कटौती एवं व्यय विधेयक को लेकर टकराव हुआ है. ट्रंप ने मस्क को खुली चेतावनी दी है कि अगर वे डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे तो गंभीर परिणाम भुगतेंगे. राजनीतिक जटिलताओं के बीच दोनों के बीच संबंध कमजोर हो रहे हैं, जिससे आगामी चुनावों पर प्रभाव पड़ सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार लौटे हैं. वह अक्सर अपने बयानों और नीतियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनकी चर्चा उनके खास दोस्त और उद्योगपति एलन मस्क के साथ बढ़ते तनाव को लेकर हो रही है. पहले दोनों के रिश्ते काफी खास माने जाते थे, लेकिन अब कर कटौती एवं व्यय विधेयक को लेकर उनकी लड़ाई सार्वजनिक हो गई है.

ट्रंप ने मस्क को दी खुली चेतावनी

शनिवार को ट्रंप ने साफ कर दिया कि वे एलन मस्क के साथ अपने रिश्ते को सुधारने का कोई इरादा नहीं रखते. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मस्क आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का समर्थन करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें इसका भारी परिणाम भुगतना पड़ सकता है. NBC को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है. मुझे लगता है हमारा रिश्ता खत्म हो चुका है.” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मस्क को पहले अपने प्रशासन के दौरान कई बार “ब्रेक” दिए थे और उनकी मदद भी की थी, लेकिन अब बातचीत बंद हो चुकी है.

मस्क का डेमोक्रेटिक समर्थनों की ओर झुकाव

मस्क की ओर से यह कहा जा रहा है कि वे 2026 के मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं, जो ट्रंप के लिए चिंता का विषय बन गया है. ट्रंप ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मस्क को चेतावनी दी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि परिणाम क्या होंगे. वहीं, मस्क ने ट्रंप के कर कटौती एवं व्यय विधेयक की आलोचना भी की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर रिपब्लिकन पार्टी के इस ‘बिग बिल’ को लेकर राजनीतिक नुकसान और कर्ज में वृद्धि की बात उठाई है.

ट्रंप ने मस्क से दूरी बनाकर रखी

इससे पहले ट्रंप ने एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि संघीय सरकार के साथ मस्क के बड़े अनुबंधों की समीक्षा की जाएगी और मस्क से बात करने की उनकी कोई प्लान नहीं है. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए कि ट्रंप उस लाल रंग की टेस्ला मॉडल एस कार से भी छुटकारा पा सकते हैं, जो व्हाइट हाउस के लॉन में प्रदर्शित थी.

मस्क के बदलते रूख के संकेत

हालांकि, मस्क के करीबियों का कहना है कि उनका गुस्सा कुछ कम हुआ है और वे ट्रंप के साथ संबंध सुधारने की इच्छा रखते हैं. मस्क ने ट्रंप की आलोचना करने वाले कुछ सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा दिए हैं, जिनमें महाभियोग समर्थन के संकेत थे. मस्क ने यह भी कहा है कि अब समय आ गया है कि ऐसी नई पार्टी बनाई जाए, जो अमेरिकी मध्यवर्ग का 80 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करे.

कर कटौती एवं व्यय विधेयक की राजनीतिक जटिलताएं

मस्क के विरोध के कारण यह विधेयक कांग्रेस में पारित करना कठिन हो गया है. रिपब्लिकन पार्टी के पास प्रतिनिधि सभा और सीनेट में मामूली बहुमत है, लेकिन विधेयक पर मतभेद हैं. पिछले महीने सदन ने इस बिल को मामूली अंतर से पास किया था और अब सीनेट में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह विधेयक आने वाले दस वर्षों में अमेरिकी कर्ज को 2.4 लाख करोड़ डॉलर बढ़ा सकता है. ट्रंप ने भरोसा जताया है कि यह बिल स्वतंत्रता दिवस तक पारित हो जाएगा.

राजनीतिक प्रभाव

मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रचार में बड़ा वित्तीय योगदान दिया था. यदि मस्क या सिलिकॉन वैली के अन्य प्रमुख कारोबारी ट्रंप से दूरी बना लेते हैं और प्रचार में वित्तीय सहायता नहीं देते, तो रिपब्लिकन पार्टी के लिए कांग्रेस में बहुमत बनाए रखना मुश्किल हो सकता है. मस्क पहले ही अपने राजनीतिक खर्च में कटौती करने की योजना घोषित कर चुके हैं. ट्रंप भी मान चुके हैं कि उनके और मस्क के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहेंगे.

 

calender
08 June 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag