score Card

Video: रिंकू सिंह का हाथ थामते ही स्टेज पर इमोशनल हुई प्रिया सरोज, खुशी में छलके आंसू

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ के फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में सितारों से सजे समारोह के बीच हुई, जहां राजनीति और क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की.

Rinku Singh and Priya Saroj: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ के फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में आयोजित हुई. ये समारोह सिर्फ एक इंगेजमेंट नहीं, बल्कि एक सितारों से सजी शाम, जिसमें राजनीति और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इस यादगार पल में जब प्रिया सरोज स्टेज पर पहुंचीं, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की संवेदनाएं भी जुड़ती जा रही हैं.

क्रिकेट और राजनीति का संगम

इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन और डिंपल यादव भी मौजूद रहीं. पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, स्पिनर पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे नामचीन खिलाड़ी भी इस जश्न में शामिल हुए. वहीं, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और प्रोफेसर रामगोपाल यादव जैसे वरिष्ठ राजनेता भी समारोह की शोभा बने.

डिजाइनर अंगूठियों और खास मेन्यू ने बढ़ाई शान

रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे के लिए खास डिजाइनर रिंग्स मंगवाई थीं. जहां प्रिया ने कोलकाता से अपनी पसंद की रिंग खरीदी, वहीं रिंकू ने मुंबई से एक खास अंगूठी मंगवाई. दोनों अंगूठियों की संयुक्त कीमत लगभग ₹2.5 लाख बताई जा रही है. खानपान में भी कपल की पसंद को खास तवज्जो दी गई. प्रिया की डिमांड पर बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल मेन्यू में शामिल किए गए, वहीं रिंकू की पसंदीदा डिशेज़ पनीर टिक्का और मटर मलाई को भी मेहमानों को परोसा गया.

सुरक्षा के रहे कड़े इंतज़ाम

इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में करीब 300 खास मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था, जिन्हें बारकोड स्कैनिंग सिस्टम के जरिए एंट्री दी गई. होटल के अंदर और बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ पुलिस बल की तैनाती रही और एक स्पेशल सिक्योरिटी टीम अलर्ट मोड पर रही ताकि कोई विघ्न ना आए.

समाजवादी परिवार का खास जुड़ाव

प्रिया सरोज ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख चेहरों को विशेष निमंत्रण भेजा था. अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और सांसद पुष्पेंद्र सरोज जैसे प्रमुख नेता समारोह में शरीक हुए और नवयुगल को शुभकामनाएं दीं.

calender
08 June 2025, 03:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag