score Card

चार्ली किर्क की हत्या में किस बंदूक का हुआ था इस्तेमाल? एफबीआई ने खोले राज

यूटा में चार्ली किर्क की हत्या की जांच के दौरान जंगल से संदिग्ध राइफल, जूते और हथेली के निशान मिले हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें मरणोपरांत प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम देने की घोषणा की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूटा में रूढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या की जांच में बड़ी प्रगति हुई है. एफबीआई एजेंट रॉबर्ट बोहल्स ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यूटा वैली यूनिवर्सिटी के पास स्थित जंगल क्षेत्र से एक उच्च क्षमता वाली बोल्ट-एक्शन राइफल बरामद हुई है. अधिकारियों को शक है कि यही हथियार चार्ली किर्क की हत्या में इस्तेमाल किया गया था.

घटनास्थल के आसपास की गहन छानबीन 

घटनास्थल के आसपास की गहन छानबीन के दौरान जांचकर्ताओं को जूते के निशान और हथेली के निशान भी मिले हैं, जिनका वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया जा रहा है. बोहल्स ने यह भी स्पष्ट किया कि राइफल जिस जंगल में मिली, वहां शूटर छिपा नहीं था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोहल्स ने कहा कि यह एक लक्षित हमला था. हमें नहीं लगता कि इससे आम जनता को कोई खतरा है, लेकिन हम हत्यारे की तलाश में हर संभव कोशिश कर रहे हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

जांच की मौजूदा स्थिति:

संदिग्ध की पहचान: अधिकारियों का मानना है कि हत्यारा पुरुष है, जिसकी उम्र संभवतः कॉलेज छात्रों जितनी है.

संदिग्ध का व्यवहार: वह छात्रों के बीच घुल-मिल गया था ताकि किसी को शक न हो.

वीडियो फुटेज: जांच एजेंसियों के पास संदिग्ध की स्पष्ट वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है.

एफबीआई एजेंट ब्यू मेसन के अनुसार कि हम उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर उसकी पहचान में जुटे हैं. यदि आवश्यकता पड़ी, तो हम मीडिया की सहायता से सार्वजनिक रूप से जानकारी साझा करेंगे. अब तक 130 से अधिक सुराग मिले हैं, जिनकी जांच जारी है.

चार्ली किर्क को मरणोपरांत राष्ट्रीय सम्मान

घटना के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि चार्ली किर्क को मरणोपरांत प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चार्ली अपनी पीढ़ी की आवाज़ थे. उन्होंने आज़ादी के लिए जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

किर्क की मौत ने अमेरिका में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहरी हलचल मचा दी है. अब पूरा देश इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच की उम्मीद कर रहा है.

calender
11 September 2025, 08:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag