score Card

भीड़ के हमले के बाद रॉक गायक जेम्स का बांग्लादेश में होने वाला कॉन्सर्ट रद्द, 10 लोग घायल

बांग्लादेश के फरीदपुर में रॉक गायक जेम्स का कॉन्सर्ट पथराव और ईंटबाजी के कारण रद्द कर दिया गया. हमले में कई छात्र घायल हुए. घटना ने कलाकारों की सुरक्षा और सांस्कृतिक स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े किए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः बांग्लादेश के मशहूर रॉक गायक जेम्स का प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम शुक्रवार रात उस वक्त रद्द करना पड़ा, जब कार्यक्रम स्थल पर अचानक भीड़ ने पथराव और ईंटबाजी शुरू कर दी. यह घटना बांग्लादेश के फरीदपुर शहर में उस समय हुई, जब एक स्कूल परिसर में संस्था की 185वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. हालात बिगड़ने और सुरक्षा को देखते हुए आयोजकों को कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा.

स्कूल परिसर में होने वाला था कार्यक्रम

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्यक्रम फरीदपुर जिला स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया था, जहां शुक्रवार रात करीब 9 बजे गायक जेम्स की प्रस्तुति होनी थी. कार्यक्रम को लेकर छात्रों और शहरवासियों में खासा उत्साह था और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं.

अचानक हुआ हमला

आयोजकों के मुताबिक, कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले कुछ बाहरी लोग जबरन कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान उन्होंने पत्थर और ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं. हमलावरों का कथित उद्देश्य मंच तक पहुंचना और कार्यक्रम को बाधित करना था. अचानक हुए इस हमले से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.

छात्रों ने किया विरोध

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि स्कूल के छात्रों और आयोजन समिति के सदस्यों ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया और किसी तरह उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया. हालांकि, इस झड़प में करीब 10 से 15 छात्र घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि हालात को संभालने के लिए प्रशासन को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा.

आयोजकों में नाराजगी

वर्षगांठ समारोह की प्रचार और मीडिया उपसमिति के प्रमुख राजिबुल हसन खान ने घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक अनुमति और सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. उन्होंने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किसने और किस उद्देश्य से किया. जिला प्रशासन के निर्देश पर आखिरकार कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया गया.

सोशल मीडिया पर गुस्सा

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला. कई यूजर्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे कला व संस्कृति पर हमला बताया. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने चरमपंथी सोच रखने वाले समूहों पर इस तरह की तोड़फोड़ करने का आरोप भी लगाया.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश में किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस तरह रद्द करना पड़ा हो. हाल ही में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार शिराज अली खान का कार्यक्रम भी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद रद्द कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया और कहा कि जब तक कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, वे वापस नहीं लौटेंगे.

कला और संस्कृति पर सवाल

लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश में कलाकारों की सुरक्षा और सांस्कृतिक स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कलाकारों और कला प्रेमियों का मानना है कि संगीत और संस्कृति समाज को जोड़ने का काम करते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसा से रचनात्मक माहौल को नुकसान पहुंच रहा है.

calender
27 December 2025, 11:19 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag