score Card

रूस ने फिर किया यूक्रेन पर 600 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला, 14 लोगों की मौत; EU की इमारतों को भी हुआ नुकसान

रूस-यूक्रेन युद्ध चार साल बाद भी जारी है. रूस ने कीव पर बड़ा मिसाइल हमला किया, जिसमें 14 लोग मारे गए और यूरोपीय संघ की इमारत क्षतिग्रस्त हुई. ट्रंप-पुतिन व जेलेंस्की की बातचीत बेनतीजा रही. फ्रांस ने रूस की 629 मिसाइलों और ड्रोन हमलों की निंदा की. यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को समर्थन देने की बात दोहराई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार वर्षों से चल रहा संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम वैश्विक नेताओं की मध्यस्थता के प्रयासों के बावजूद युद्ध लगातार विकराल होता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता इस संघर्ष को समाप्त कराने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है.

पुतिन से ट्रंप की मुलाकात का कोई नजीता नहीं

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की. दोनों बैठकों का उद्देश्य युद्धविराम की संभावनाएं तलाशना था, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया.

कीव पर रूस का बड़ा हमला

ताजा घटनाक्रम में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा मिसाइल हमला किया है. यूक्रेन के मुताबिक इस हमले में 14 लोगों की मौत हुई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 48 अन्य घायल हुए हैं. यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने जानकारी दी कि हमले में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई है.

जेलेंस्की ने की वैश्विक निंदा की अपील

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रूस अब बातचीत नहीं, बल्कि युद्ध को बढ़ाने की रणनीति अपना रहा है. जेलेंस्की ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील करते हुए कहा कि मास्को को हर हमले की कीमत चुकानी चाहिए.

629 मिसाइलें और ड्रोन एक रात में

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दावा किया कि रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर 629 मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. उन्होंने कहा कि यह रूस की तथाकथित ‘शांति नीति’ की असलियत है, जिसमें बच्चों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. यूरोपीय यूनियन और ब्रिटिश काउंसिल की इमारतों को भी जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया.

रूस ने बताया हमला सफल

रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस अभियान में हाईपरसोनिक किंजल मिसाइल, ड्रोन और एयर-स्ट्राइक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. मंत्रालय का दावा है कि सभी तय लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया, जिनमें यूक्रेनी सेना की निगरानी चौकियां, हवाई अड्डे और सैन्य ठिकाने शामिल हैं. साथ ही पूर्वी यूक्रेन के नेलिपिवका पर कब्ज़ा करने का भी दावा किया गया है.

यूरोपीय नेता यूक्रेन के साथ

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि यूक्रेन पर हुआ यह हमला केवल संरचनाओं पर नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा प्रहार है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ पीछे नहीं हटेगा और रूस की आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.

calender
28 August 2025, 04:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag