score Card

पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल, बिफरी भाजपा...राहुल गांधी-तेजस्वी यादव से की मांफी की मांग

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का वीडियो वायरल होने से हंगामा मच गया. भाजपा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए माफी मागने को बोला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Voter Adhikar Yatra: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है. घटना के समय राहुल गांधी उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे लेकिन भाजपा ने इसे उनकी राजनीतिक जवाबदेही से जोड़ा है.

इस विवादित कार्यक्रम में मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हुए थे. भाजपा ने इस मामले को राजनीतिक नीचता का उदाहरण बताया है और आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी राजनीतिक हताशा में जनता से प्रधानमंत्री मोदी की माता के प्रति अपमानजनक भाषा बोलवाने का प्रयास कर रहे हैं.

BJP ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कसा तंज

भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. ऐसी भाषा जिसे दोहराया भी नहीं जा सकता. राजनीति में ऐसी हरकत पहले कभी नहीं देखी गई. यह यात्रा अपमान, घृणा और अश्लीलता की सारी हदें पार कर चुकी है.

भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को बुलाया. जिन्होंने बिहार की जनता का अपमान किया था. भाजपा का कहना है कि अब वे इस हताशा में प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य माता पर अपशब्द बोलवा रहे हैं.

भाजपा ने कहा कि यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी हजार बार कान पकड़कर और उठक-बैठक लगाकर माफी मांग लें, तो भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. भोपाल में एएनआई से बातचीत में भाजपा ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करती है और राहुल गांधी इस तरह उनका अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी को खुद आकर जनता से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चुप्पी

इस मामले पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या उनकी पार्टियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस की यह ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ इस समय भाजपा और चुनाव आयोग पर चुनावों में मिलीभगत के आरोपों को लेकर एक तीव्र राजनीतिक अभियान के रूप में देखी जा रही है.

calender
28 August 2025, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag