score Card

रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया, 472 ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला

रूस ने शनिवार की रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. इस हमले में लगभग 472 ड्रोन शामिल थे. यह जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें लगभग 472 ड्रोन शामिल थे. यह जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को दी. इस हमले का समय इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि इसी दौरान इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता होने वाली थी.

रूस ने ड्रोन के साथ-साथ सात मिसाइलें दागीं

यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक, रूस ने ड्रोन के साथ-साथ सात मिसाइलें भी दागीं. उनकी प्रतिक्रिया में, यूक्रेन ने 382 ड्रोन को मार गिराया या उन्हें निष्क्रिय किया, जबकि तीन मिसाइलों को भी नष्ट कर दिया गया. यह हमला रूस की ओर से बढ़ते हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें वे विशेष रूप से रात के समय बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यूक्रेन ने इस हमले का कड़ा मुकाबला किया और अपनी वायु रक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता दिखाई. वायुसेना का कहना है कि अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को वे समय रहते ही नष्ट करने में सफल रहे, जिससे देश की सुरक्षा बनी रही.

यूक्रेन की रक्षा को चुनौती

रूस के इस बढ़ते ड्रोन हमले का मकसद यूक्रेन की सुरक्षा प्रणाली को कमजोर करना और तनाव बढ़ाना माना जा रहा है. रात में किए जाने वाले इन हमलों से यूक्रेन की रक्षा को चुनौती मिल रही है, लेकिन यूक्रेन के बचाव तंत्र ने इसका डटकर सामना किया है.

यह हमला उस समय हुआ जब इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की तैयारी चल रही थी. दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पहले से ही नाजुक थी. इस हमले ने इसे और जटिल बना दिया है. अब यह देखना बाकी है कि क्या प्रस्तावित वार्ता क्षेत्र में शांति स्थापित कर पाएगी या नहीं.

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा है कि वह रूस के हर हमले का प्रभावी जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.

calender
01 June 2025, 09:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag