score Card

कब खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ड्रोन हमलो के बीच तुर्की में हुई वार्ता एक घंटे में खत्म

यूक्रेन द्वारा रूसी परमाणु-सक्षम बमवर्षकों पर बड़े हमले के बाद, रूस में आक्रोश फैल गया और युद्ध समर्थक ब्लॉगर्स ने कीव पर कड़े जवाबी हमले की मांग की. यह हमला साइबेरिया समेत कई अहम ठिकानों को निशाना बनाते हुए युद्ध का एक निर्णायक मोड़ माना गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तुर्की के इस्तांबुल में सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू हुआ, लेकिन यह बातचीत एक घंटे के भीतर ही समाप्त हो गई. यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले यूक्रेन ने रूस के परमाणु-सक्षम बमवर्षकों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया था.

इस वार्ता को 2022 के बाद दोनों देशों के बीच दूसरा प्रत्यक्ष संवाद माना जा रहा है. हालांकि, बैठक करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुई, जिसके कारणों का खुलासा नहीं किया गया.

रूसी युद्ध ब्लॉगर और विश्लेषकों के बीच नाराज़गी

रूसी युद्ध ब्लॉगर और विश्लेषकों के बीच भारी नाराज़गी देखी गई, जिन्होंने कीव के खिलाफ जवाबी हमले की मांग की. यूक्रेन का यह हमला साइबेरिया और अन्य इलाकों में स्थित रूसी रणनीतिक एयरबेस को निशाना बनाते हुए हुआ था, जिससे मास्को को महत्वपूर्ण सैन्य नुकसान हुआ. उपग्रह तस्वीरों से यह साफ दिखा कि कुछ रूसी सैन्य उपकरण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

बैठक की मेज़बानी कर रहे तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें इन वार्ताओं पर हैं. उन्होंने बताया कि इस बातचीत का मकसद संघर्ष विराम की संभावनाओं का मूल्यांकन, युद्धबंदियों की अदला-बदली के नए अवसरों पर चर्चा और दोनों राष्ट्राध्यक्षों के संभावित आमने-सामने की बैठक की संभावना तलाशना है.

सैकड़ों बच्चों को जबरन उनके क्षेत्रों से हटाया

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने लिथुआनिया में कहा कि दोनों पक्ष युद्धबंदियों के नए आदान-प्रदान की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही, यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने रूस को उन बच्चों की सूची भी सौंपी, जिन्हें वे निर्वासन से वापस लाना चाहते हैं. यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने सैकड़ों बच्चों को जबरन उनके क्षेत्रों से हटाया, जबकि रूस का कहना है कि बच्चों को युद्ध से बचाने के लिए हटाया गया.

calender
02 June 2025, 07:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag