यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में रूसी हवाई हमले में यात्री ट्रेन पर अटैक, कई लोग घायल

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में सुमी क्षेत्र के शोस्तका में एक रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन हमले की जानकारी दी है. इस हमले में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में सुमी क्षेत्र के शोस्तका में एक रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन हमले की जानकारी दी है. इस हमले में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं. ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि सभी आपातकालीन और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और घायलों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमले के समय स्टेशन पर उक्रज़ालिज़्नित्सिया के कर्मचारी और यात्री दोनों मौजूद थे.

कीव जा रही ट्रेन को पहुंचा नुकसान

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने भी इस हमले की पुष्टि की और बताया कि हमले में कीव जा रही एक ट्रेन को नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि मौके पर चिकित्साकर्मी और बचाव दल सक्रिय हैं और घायल लोगों का इलाज तथा राहत कार्य जारी है. ह्रीहोरोव ने जोर देकर कहा कि प्राथमिक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है और सभी पीड़ितों को सुरक्षित किया जा रहा है.

ज़ेलेंस्की और ह्रीहोरोव द्वारा साझा की गई तस्वीरों में रेलवे स्टेशन पर आग की लपटों में घिरी एक यात्री गाड़ी देखी जा सकती है. तस्वीरों से स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद स्टेशन और आसपास के इलाके को तुरंत खाली कराया गया ताकि और नुकसान को रोका जा सके.

घायलों में यात्री और रेलवे कर्मचारी दोनों शामिल हैं. राहत कार्य और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और स्थानीय निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है.

ज़ेलेंस्की ने क्या कहा? 

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस हमले को रूसी आक्रामकता का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस तरह के हमले न केवल अवसंरचना को नुकसान पहुँचाते हैं बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह यूक्रेन में नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए.

स्थानीय प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि सभी यात्री और रेलवे कर्मी सावधानी बरतें और निर्देशों का पालन करें. पुलिस और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर लगातार गश्त कर रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, हमले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag