score Card

S Jaishankar: वाशिंगटन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात के साथ साथ कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं, यहां पर वो अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • वाशिंगटन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर
  • एंटनी ब्लिंकन से करेंगे मुलाकात

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं, इसी कड़ी में वो आज वाशिंगटन डीसी पहुंचे हैं. यहां पर विदेश मंत्री वार्ताकारों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके साथ ही वो विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात करेंगे, वहीं आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित चौथे विश्व संस्कृति महोत्सव को भी संबोधित करेंगे. 

भारत-कनाडा के बीच चल रहा तनाव  

एस जयशंकर का अमेरिकी दौरा इस दौरान हुआ है जिस वक्त भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद और निज्जर की हत्या से जुड़े मामले पर विवावद चल रहा है. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में अलगाववादी समूहों, हिंसा और उग्रवाद से मुद्दों पर चिंता जताई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कनाडा में राजनीतिक कारणों से इन मुद्दों को बने रहने दिया गया है.'

काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में क्या बोले जयशंकर?

न्यूयॉर्क में हुई काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में चर्चा के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में, कनाडा में हिंसा और उग्रवाद की घटनाओं के साथ-साथ अलगाववादी आंदोलनों से जुड़े संगठित अपराध में बढ़ोत्तरी देखी गई है. ये मुद्दे आपस में जुड़े हुए हैं. हम इन सभी परेशानियों से जुड़ी घटनाओं और सूचनाओं पर चर्चा कर रहे हैं.'

कनाडा के पीएम ट्रूडो ने क्या कहा था?

कनाडा के पीएम ट्रूडो के बयान से सारा मामला शुरू हुआ.  कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटो का है. वहीं भारत ने उनके इस दावे को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था. कनाडा को लेकर एस जयशंकर ने कहा था कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट है और यदि आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं.  हम इसे देखने के लिए तैयार हैं.'

calender
28 September 2023, 06:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag