score Card

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, पाकिस्तान में जैश का मुख्यालय हुआ दोगुना बड़ा

अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से हटा दिया गया था, क्योंकि उसने आतंकवाद के फंडिंग को रोकने के लिए कदम उठाए थे.लेकिन इसी समय, पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का सबसे बड़ा ठिकाना तेजी से बढ़ रहा था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से हटा दिया गया था, क्योंकि उसने आतंकवाद के फंडिंग को रोकने के लिए कदम उठाए थे.लेकिन इसी समय, पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का सबसे बड़ा ठिकाना तेजी से बढ़ रहा था.

सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि 'जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह' का आकार दोगुना हो गया है और यह अब 18 एकड़ से भी बड़ा हो चुका है.यह मस्जिद 2011-12 में बनी थी, लेकिन 2022 के आखिर में यहां तेजी से निर्माण कार्य शुरू हुआ.यह तब हुआ जब पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया गया था.

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद का खतरनाक विस्तार

इन तस्वीरों को 'द इंटेल लैब' के जियो-इंटेलिजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने उपलब्ध कराया है.पाकिस्तान सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद पर बैन लगा रखा है, लेकिन बहावलपुर का उस्मान-ओ-अली कैंपस अभी भी जैश के लिए भर्ती और फंडिंग का बड़ा केंद्र बना हुआ है.16 फरवरी 2025 को यहां एक बड़ा आयोजन हुआ था, जिसमें जैश का टॉप लीडर तल्हा अल-सैफ मौजूद था.

व्हाइटलिस्ट होने के बाद दोगुना हुआ मुख्यालय

डेमियन साइमन ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिखता है कि मस्जिद परिसर का आकार काफी बढ़ गया है और यहां नई इमारतों और सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है.इसके अलावा, सुरक्षा को भी मजबूत किया गया है और नए गार्ड पोस्ट बनाए गए हैं. मसूद अजहर, जो ग्लोबल टेररिस्ट है, अप्रैल 2019 के बाद से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखाई दिया था, लेकिन 27 जून 2024 को वह एक शादी समारोह में दिखा और वहां लोगों को संबोधित किया.

पाकिस्तान में जैश का मुख्यालय हुआ दोगुना बड़ा

बहावलपुर में जैश का मुख्यालय अल-रहमत ट्रस्ट के माध्यम से स्थापित किया गया था, जो भर्ती और फंडिंग के लिए उपयोग होता है.जैश के असली ट्रेनिंग कैंप पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हैं. अब बहावलपुर के इस नए परिसर में हॉस्टल, स्विमिंग पूल और अन्य नई इमारतें बन चुकी हैं, जिससे यह साफ है कि जैश इसे एक प्रमुख ऑपरेशनल हब के रूप में विकसित कर रहा है.

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

यह जगह पाकिस्तान की सेना और एयर फोर्स स्टेशन के पास स्थित है और इसे 'नया एबटाबाद' भी कहा जा रहा है.यह स्थान बहावलपुर आर्मी कैंटोनमेंट से सिर्फ 6 किमी और एयर फोर्स स्टेशन से 10 किमी दूर है, साथ ही यह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जुड़ा है. अब सवाल यह उठता है कि जब पाकिस्तान खुद को आतंकवाद के खिलाफ सख्त दिखाने की कोशिश कर रहा है, तो फिर जैश का यह ठिकाना इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है?

calender
05 March 2025, 07:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag