score Card

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सऊदी अरब की बड़ी छलांग, 1 लाख AI योद्धा करेगा तैयार

Saudi Arabia AI initiative : सऊदी अरब ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 1 लाख नागरिकों को एआई और डेटा स्किल्स में प्रशिक्षित करने का राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है. यह पहल विजन 2030 का हिस्सा है और सॉफ्टवेयर कंपनी इनकोर्टा के सहयोग से चलाई जा रही है. इसके अलावा, 50,000 युवाओं को 'मुस्तकबली' योजना के तहत एआई में दक्ष बनाया जाएगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Saudi Arabia AI initiative : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने वैश्विक तकनीकी परिदृश्य को तेजी से बदल दिया है और इसके प्रभाव से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब ने भी एआई को अपनाने और इसके माध्यम से अपनी राष्ट्रीय क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है.

100000 AI एक्सपर्ट्स तैयार करने की योजना

सऊदी अरब के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MCIT) ने एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य 1 लाख सऊदी नागरिकों को AI और डेटा स्किल्स में प्रशिक्षित करना है. यह कदम देश को वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नेतृत्व प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है.

इनकोर्टा के साथ साझेदारी और विजन 2030
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी इनकोर्टा के सहयोग से संचालित हो रहा है, जिसे क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा एआई प्रशिक्षण अभियान बताया गया है. यह सऊदी अरब के विज़न 2030 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा, जिसके अंतर्गत कुल 10 लाख लोगों को एआई क्षेत्र में प्रशिक्षित करने की योजना है. यह रणनीति SDAIA, शिक्षा मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से बनाई गई है.

‘मुस्तकबली’ कार्यक्रम के जरिए युवाओं को मौका
MCIT ने एक और पहल ‘मुस्तकबली’ नाम से शुरू की है, जिसका लक्ष्य अतिरिक्त 50,000 युवाओं को एआई से जुड़ी क्षमताएं देना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को भविष्य के डिजिटल बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

AI के व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर
इनकोर्टा के सीईओ ओसामा अल-कादी ने बताया कि यह पहल नागरिकों को भविष्य के तकनीकी बदलावों के लिए तैयार करने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है. कार्यक्रम केवल एआई की वर्तमान तकनीकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें प्रतिभागियों को व्यावहारिक उपयोग, डेटा प्रबंधन और निर्णय लेने की क्षमताओं पर भी फोकस किया जाएगा.

सांस्कृतिक और सामाजिक समावेशिता की ओर एक कदम
सफा अल-राशिद, जो MCIT में कार्यवाहक उपमंत्री हैं, ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम युवाओं और विशेषकर महिलाओं को एआई और डेटा जैसे भविष्य के क्षेत्रों में दक्ष बनाकर सामाजिक समावेश और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सऊदी अरब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस प्रकार, सऊदी अरब न केवल एआई को अपनाने में तेजी दिखा रहा है, बल्कि वह इसे नागरिक विकास, महिला सशक्तिकरण और वैश्विक तकनीकी नेतृत्व का माध्यम भी बना रहा है.

calender
12 October 2025, 08:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag