बेहतर जिंदगी की तलाश या मौत का रास्ता? सऊदी अरब में घुसने की कोशिश कर रहे प्रवासियों पर कहर
हाल ही में अमेरिका में अवैध रूप से शरण लेने और डंकी रूट (गैरकानूनी रास्तों) के ज़रिए जाने वालों की खबरें चर्चा में रही हैं. लेकिन सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब भी ऐसा देश है, जहां लोग रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में अवैध तरीके से पहुंचने की कोशिश करते हैं.

हाल ही में अमेरिका में अवैध रूप से शरण लेने और डंकी रूट (गैरकानूनी रास्तों) के ज़रिए जाने वालों की खबरें चर्चा में रही हैं. लेकिन सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब भी ऐसा देश है, जहां लोग रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में अवैध तरीके से पहुंचने की कोशिश करते हैं. खासकर पूर्वी अफ्रीका के इथियोपिया से बड़ी संख्या में लोग यमन के रास्ते सऊदी अरब में घुसने की कोशिश करते हैं.
डंकी रूट से सऊदी जाने का खतरनाक सफर
इथियोपिया से आए लोग सऊदी अरब में प्रवेश करने के लिए यमन की सीमा का सहारा लेते हैं. इस दौरान उन्हें रेगिस्तानी रास्तों और समुद्र के खतरनाक सफर से गुजरना पड़ता है. लेकिन यह सफर बेहद जोखिम भरा होता है.
- कई प्रवासी भूख, प्यास और थकावट से रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं.
- कुछ सऊदी सुरक्षा बलों की गोलीबारी में मारे जाते हैं.
- महिलाओं को बलात्कार और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ता है.
- कई प्रवासियों को तस्करों और हथियारबंद गिरोहों द्वारा लूटा और प्रताड़ित किया जाता है.
यमन सीमा पर सऊदी सुरक्षा बलों की गोलीबारी
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, एक इथियोपियाई प्रवासी ने बताया कि जब वह यमन-सऊदी सीमा पर पहुंचा, तो वहां सऊदी सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उसने कहा, "मैंने रास्ते में कई सड़ी-गली लाशें देखीं. जब हमने रात के अंधेरे में सऊदी अरब में घुसने की कोशिश की, तो दूसरी ओर से गोलियां चलने लगीं. एक गोली मेरे पैर में लगी और मेरे दोनों तरफ के लोग मारे गए."
ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
मार्च 2022 से जून 2023 के बीच ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) की रिपोर्ट के अनुसार,
- सऊदी सुरक्षा बलों ने सैकड़ों इथियोपियाई प्रवासियों को गोलियों और विस्फोटक हथियारों से मार डाला.
- कई महिलाओं का बलात्कार किया गया, जबकि कुछ को गोली मारने की धमकी दी गई.
- कुछ प्रवासियों से पूछा गया कि वे अपने शरीर के किस हिस्से में गोली मरवाना चाहेंगे.
सऊदी अरब में अवैध प्रवासियों की हालत
सऊदी अरब में करीब 7.5 लाख इथियोपियाई प्रवासी रहते हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा अवैध रूप से वहां पहुंचे हैं.
- जो लोग बचकर सऊदी अरब पहुंच भी जाते हैं, उन्हें कम वेतन पर निर्माण स्थलों, खेतों और घरेलू नौकरों के रूप में काम करना पड़ता है.
- हाल के वर्षों में हजारों अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर वापस भेजा गया है.
सऊदी अरब में कड़ी निगरानी और गिरफ्तारियां
2034 में फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी को लेकर सऊदी अरब अब अवैध प्रवासियों पर ज्यादा सख्ती कर रहा है. इसी महीने (30 जनवरी से 5 फरवरी 2024 के बीच)
- 21,477 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया.
- 1,316 लोगों को सीमा पार करने की कोशिश में पकड़ा गया.
- 40% यमनी नागरिक थे.
- 58% इथियोपियाई नागरिक थे.


