दक्षिण सूडान ने की एयर स्ट्राइक, 19 लोगों की मौत...इथियोपिया सीमा के पास झड़पें बढ़ीं

दक्षिण सूडान के सूचना मंत्री माइकल मकुई ने बताया कि वायुसेना ने सोमवार सुबह नासिर पर बमबारी की. नासिर के एक सामुदायिक नेता कांग वान ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात को हुई और 19 मृतकों में से 15 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि अन्य ने बाद में अपने घावों के कारण दम तोड़ दिया. एक अन्य निवासी ने बताया कि उन्होंने 16 शव देखे और तीन अन्य की मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दक्षिण सूडान की वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में देश के पूर्वी हिस्से में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी. यह घटना जातीय मिलिशिया के साथ भीषण लड़ाई के बाद सरकारी बलों के क्षेत्र से हटने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद हुई है. इथियोपियाई सीमा के निकट नासिर में राष्ट्रीय बलों और श्वेत सेना के बीच हुई झड़पों ने 2013-2018 के गृहयुद्ध को फिर से भड़काने की धमकी दी थी, जिसमें लाखों लोग मारे गए थे.

हेलीकॉप्टर हमले में 27 सैनिक मारे गए थे

सरकार ने प्रथम उप राष्ट्रपति रीक माचर की पार्टी पर व्हाइट आर्मी के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया है, जो राष्ट्रपति साल्वा कीर के प्रति वफादार मुख्य रूप से जातीय डिंका सैनिकों के खिलाफ गृहयुद्ध के दौरान माचर की सेना के साथ लड़ी थी. माचर की पार्टी ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है. 7 मार्च को नासिर से सैनिकों को निकालने की कोशिश कर रहे संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर पर हुए हमले में एक दक्षिण सूडानी जनरल सहित लगभग 27 सैनिक मारे गए थे.

सबकुछ जलकर खाक हो गया

दक्षिण सूडान के सूचना मंत्री माइकल मकुई ने बताया कि वायुसेना ने सोमवार सुबह नासिर पर बमबारी की. नासिर के एक सामुदायिक नेता कांग वान ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात को हुई और 19 मृतकों में से 15 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि अन्य ने बाद में अपने घावों के कारण दम तोड़ दिया. एक अन्य निवासी ने बताया कि उन्होंने 16 शव देखे और तीन अन्य की मौत हो गई. वान ने बताया कि वे सभी जल गए, सब कुछ जल गया.

हेलीकॉप्टर हमले का बदला लेना चाहते थे

मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स ने कहा कि निकटवर्ती उलांग स्थित उसके अस्पताल में सोमवार सुबह नासिर से तीन घायल मरीज आए. एमएसएफ ने एक बयान में कहा कि गंभीर रूप से जलने के कारण उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया." हालांकि, इस बयान में और अधिक विवरण नहीं दिया गया. माचर के सहयोगी नासिर काउंटी के कमिश्नर जेम्स गैटलुक लेव ने कहा कि दक्षिण सूडानी सशस्त्र बल संभवतः हेलीकॉप्टर हमले का बदला लेना चाहते थे.

पिछले हफ़्ते युगांडा ने कहा था कि उसने दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में 'सुरक्षा' के लिए विशेष बल तैनात किए हैं. उस समय दक्षिण सूडानी सरकार ने देश में युगांडा के सैनिकों की मौजूदगी से इनकार किया था. हालांकि, मकुई ने एक बयान में कहा कि युगांडा की कुछ सैन्य इकाइयां अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सहायता देने के लिए देश में मौजूद हैं.

calender
18 March 2025, 08:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag