Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में जोरदार भूकंप, घर छोड़कर बाहर निकले लोग
पाकिस्तान में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप रात 9:58 बजे (भारतीय समयानुसार) आया.

पाकिस्तान में बुधवार रात एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार रात 9:58 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई. हालांकि अब तक किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
भूकंप का केंद्र जमीन के 12 किलोमीटर नीचे
भूकंप का केंद्र जमीन के 12 किलोमीटर नीचे स्थित था, जिससे झटके अपेक्षाकृत गहरे और सीमित क्षेत्र में महसूस किए गए. हालांकि, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला और कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए.
गौरतलब है कि इससे पहले 12 अप्रैल को भी पाकिस्तान के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 5.5 थी और इसका केंद्र रावलपिंडी से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के 12 किलोमीटर नीचे था. वह भूकंप पंजाब के अटक, चकवाल और मियांवाली जिलों समेत पेशावर, मर्दन, मोहमंद और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शबकदर क्षेत्र में भी महसूस किया गया था.
देश को सबसे बड़ा झटका 2005 में लगा था
पाकिस्तान भौगोलिक रूप से एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है जो भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय माना जाता है. यहां अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. देश को सबसे बड़ा झटका 2005 में लगा था, जब एक विनाशकारी भूकंप में लगभग 74,000 लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए थे.
भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम
हालिया भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन लगातार भूकंपीय गतिविधियां इस ओर संकेत करती हैं कि क्षेत्र में भूकंप की संभावना हमेशा बनी रहती है. विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को आपदा प्रबंधन और जागरूकता की दिशा में सतर्क और तैयार रहने की आवश्यकता है.


