score Card

बेवकूफी भरा कदम... ट्रंप की टैरिफ नीति पर भड़के अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स, भारत को दी ये सलाह

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को "बेवकूफी भरा" करार दिया. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदायक है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. सैक्स ने भारत को चेताया कि वह अमेरिका पर भरोसा न करे और चीन, रूस और ब्राज़ील जैसे सच्चे भागीदारों के साथ अपने संबंध मजबूत करे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Jeffrey Sachs on India-US Relations : प्रसिद्ध वैश्विक अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया है. उन्होंने ट्रंप की नीतियों को न सिर्फ "बेवकूफी भरा" बताया, बल्कि यह भी कहा कि इसका कोई वास्तविक उद्देश्य या फायदा नहीं है. सैक्स ने ANI से बातचीत में कहा कि अमेरिका अब भी खुद को दुनिया का मालिक समझता है, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है.

टैरिफ से अमेरिका को भी नुकसान

जेफ्री सैक्स के मुताबिक ट्रंप की टैरिफ नीति अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन और अमेरिका के राजनीतिक तंत्र का पतन करार दिया. उनका मानना है कि ट्रंप की नीतियां नाकाम होंगी क्योंकि ये सिर्फ ताकत दिखाने की राजनीति पर आधारित हैं.

US पर नहीं, BRICS देशों पर भरोसा करें भारत 
सैक्स ने यह भी स्पष्ट कहा कि भारत को अमेरिका पर भरोसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने भारत को चेताया कि वह यह न माने कि अमेरिका के साथ गठबंधन कर वह चीन की जगह ग्लोबल सप्लाई चेन में ले सकता है. उन्होंने कहा, “भारत के असली साझेदार चीन, रूस और ब्राज़ील हैं,” और BRICS देशों के खिलाफ ट्रंप की नाराज़गी की वजह यही है कि ये देश अमेरिका की हर बात नहीं मानते.

भारत को स्वतंत्र पहचान बनाए रखने की जरूरत
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक पॉडकास्ट में सैक्स ने कहा कि अमेरिका के नेता भारत की परवाह नहीं करते और भारत को अमेरिका के साथ मिलकर चीन के खिलाफ कोई सुरक्षा लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने दो टूक कहा कि भारत को अपनी स्वतंत्र शक्ति के रूप में कार्य करना चाहिए, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

ट्रंप की टैरिफ नीति न सिर्फ असफल, बल्कि...
जेफ्री सैक्स की टिप्पणी यह साफ करती है कि अमेरिका की एकतरफा नीतियों पर आलोचना बढ़ रही है, और भारत जैसे उभरते देशों को अपने दीर्घकालिक रणनीतिक फैसले सोच-समझकर लेने की जरूरत है. उन्होंने ट्रंप की टैरिफ नीति को न सिर्फ असफल बताया, बल्कि इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था और कानून के लिए हानिकारक करार दिया.

calender
16 August 2025, 08:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag