अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को हुई ये गंभीर बीमारी, जानिए अब कैसी है हालत
Sunita Williams news update: नासा की ओर से सुनीता विलियम्स को बोइंग स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन में एक और साथी बुच विल्मोर के साथ महज 8 दिन के लिए भेजा गया था लेकिन दो महीने से कहीं ऊपर का समय हो चुका है और वे लौट कर नहीं आई हैं. इस बाबत विभिन्न कयासों औऱ कोशिशों के बीच नासा (NASA) ने पिछले दिनों कहा कि अभी उनके लौटने में वक्त लगेगा. इस बीच खबर आई है कि सुनीता विलियम्स की आंखों में दिक्कत आ रही है और उन्हें देखने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Sunita Williams: भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. दोनों अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पृथ्वी पर कब लौटेंगे? इसके बारे में अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है. अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं. अब सुनीता विलियम्स की सेहत को लेकर एक नई समस्या खड़ी हो गई है. इससे नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
अंतरिक्ष स्टेशन पर सुनीता विलियम्स को आंखों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय तक माइक्रोग्रैविटी के संपर्क में रहने से यह बीमारी होती है. इस बीमारी को स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ओक्यूलर सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है. इससे शरीर में द्रव वितरण प्रभावित होता है. इससे आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है. इससे यह धुंआदार दिखता है. विलियम्स के कॉर्निया, रेटिना और लेंस को स्कैन किया गया. यह स्कैनिंग यह जानने के लिए की गई थी कि बीमारी कितनी बढ़ गई है.
स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन मिशन का एक विकल्प
सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर आईएसएस पर तैनात हैं. योजना के अनुसार, उन्हें बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर लौटना था. लेकिन इस यान में तकनीकी खराबी आने के कारण ये अभी भी अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. नासा दोनों को पृथ्वी पर लाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसमें स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन मिशन है.
कब लैटेगा बोइंग स्टारलाइनर?
क्रू ड्रैगन मिशन विलियम्स और विल्मोर के पृथ्वी पर लौटने का रास्ता साफ कर सकता है. यदि ऐसा होता है, तो विलियम्स और विल्मोर को कुछ समय और अंतरिक्ष में रहना होगा. इससे पहले आठ दिन का समय बढ़ाया गया था. इसमें अभी आठ महीने लग सकते हैं. क्रू ड्रैगन फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लौटने वाला है. तो बोइंग स्टारलाइनर खाली धरती पर लौटेगा.
स्पेससूट में क्या खराबी है?
अगर सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौटती हैं, तो यह बोइंग के लिए एक बड़ा झटका होगा. मौजूदा हालात की वजह से बोइंग की आलोचना हो रही है. अगर नासा यह मिशन स्पेसएक्स को देता है तो बोइंग की प्रतिष्ठा को नुकसान होगा. नासा के सामने स्पेससूट भी एक चुनौती है. बोइंग के स्टारलाइनर के लिए डिज़ाइन किया गया सूट स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन पर काम नहीं करेगा. यदि मिशन स्विच किया जाता है, तो क्रू-9 ड्रैगन के साथ एक अतिरिक्त स्पेससूट भेजा जाएगा.


