score Card

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच फिर जंग के हालात, बॉर्डर पर शुरू हुई क्रॉस फायरिंग

पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने कंधार में फायरिंग की, अफगान बलों ने जवाब दिया. शांति वार्ता विफल रहने के बाद दोनों देशों में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित हुई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से फिर से हमले शुरू हो गए, वहीं अफगानिस्तान ने इसका कड़ा जवाब दिया. यह हालात सोमवार को हुई आधी रात की गोलीबारी के ठीक बाद बने हैं. पाकिस्तान ने कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में अफगानिस्तान की ओर गोलीबारी की, जबकि अफगान सुरक्षा बलों ने अपने हिस्से की कार्रवाई की.

पाकिस्तान ने की फायरिंग

अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से शुरू की गई गोलीबारी के बाद इस्लामिक अमीरात बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. अफगान अधिकारियों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच इस सप्ताह शांति वार्ता विफल होने के बाद सीमा पर तनाव और बढ़ गया. स्पिन बोल्डक जिले में हुई गोलाबारी में स्थानीय इलाकों में डर और भय का माहौल बना हुआ है.

पाकिस्तान ने अफगान सेना पर लगाया आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने अफगान सेना पर चमन बॉर्डर पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और अपनी क्षेत्रीय अखंडता तथा नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. फायरिंग की ये घटनाएं दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के असफल होने के दो दिन बाद हुईं, हालांकि दोनों पक्ष सीजफायर जारी रखने पर सहमत हुए थे.

सऊदी अरब में हुई वार्ता बेनतीजा

पिछले सप्ताह सऊदी अरब में दोनों देशों के बीच नई वार्ता आयोजित की गई थी. कतर, तुर्की और सऊदी अरब के मध्यस्थों की मौजूदगी में हुई इन बैठकों का उद्देश्य अक्टूबर में बॉर्डर पर हुई घातक झड़पों के बाद तनाव को कम करना था. लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी रहे. इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया कि वह सीमा पर पाकिस्तानी क्षेत्र पर हमले कर रहा है, जबकि अफगान पक्ष ने अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने की बात कही.

सीमा पर सुरक्षा स्थिति पर असर

दोनों देशों की सीमाओं पर लगातार गोलीबारी और हमलों के कारण स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा प्रभावित हुई है. स्पिन बोल्डक और चमन के पास के क्षेत्रों में आम जनता भय और असुरक्षा का सामना कर रही है. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

 

calender
06 December 2025, 10:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag