पाकिस्तान में आतंकी हमला, पुलिस वैन को बनाया गया निशाना , कांस्टेबल और कैदी की मौत
बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले के चौधवान थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब एक कैदी को सुनवाई के लिए अदालत ले जाया जा रहा था.

इंटरनेशनल न्यूज. पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. हर दिन किसी न किसी शहर में होने वाले आतंकवादी हमलों ने लोगों में आतंक फैला दिया है. नवीनतम हमला शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ, जहां आतंकवादियों ने एक पुलिस वैन पर हमला किया. इसके कारण वैन पूरी तरह से नष्ट हो गई. इस घातक हमले में एक पुलिस कांस्टेबल और एक कैदी की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कैदी को मुकदमे के लिए ले जाया जा रहा था
बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान जिले के चौधवान थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब एक कैदी को सुनवाई के लिए अदालत ले जाया जा रहा था. इसी दौरान आतंकवादियों ने घात लगाकर वैन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि 14वें थाने के प्रभारी इस हमले में बाल-बाल बच गए.
राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी है
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने इस घातक आतंकवादी हमले पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कुंदी ने प्रांतीय सरकार की आलोचना की और इस घटना को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में "आपराधिक लापरवाही" बताया. पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की बाढ़ सी आ गई है.
अबू क़ताल का खात्मा
भारत का सर्वाधिक वांछित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी अबू कत्तल पाकिस्तान में मारा गया. पिछले महीने एक हमले में उनकी मृत्यु हो गई. अबू कताल ने भारत में कई आतंकवादी हमले किये. एनआईए ने उनके खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया था. खुफिया जानकारी के अनुसार, हाफिज सईद पर हुए हमले के समय वह झेलम में अबू कताल के साथ था। हमले के बाद हाफिज सईद की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।आतंकी अबू कताल को हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता था. हाफिज मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है. 26/11 मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए. करीब 10 लश्कर आतंकवादियों ने मुंबई में विभिन्न स्थानों पर हमले किये.


