score Card

'जंग शुरू', ट्रंप की धमकी के बीच ईरान की ललकार! खामेनेई का इजरायल को खुला संदेश

Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच तनावपूर्ण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बिना शर्त समर्पण की धमकी के बाद ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी देते हुए कहा 'युद्ध शुरू होता है.'

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव ने बुधवार को एक नया मोड़ ले लिया जब ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इजरायल को लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी करते हुए कहा, युद्ध शुरू होता है. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से बिना शर्त समर्पण की मांग के बाद सामने आया है. खामेनेई के इस पोस्ट से पश्चिम एशिया में युद्ध की संभावनाएं और गहरा गई हैं.

इस बीच, अमेरिका ने भी अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी हैं. ट्रंप ने न केवल ईरान की रक्षा प्रणाली को कमतर बताया, बल्कि यह भी दावा किया कि अमेरिका को ईरान के सर्वोच्च नेता की लोकेशन का भी पता है. उन्होंने चेताया कि अमेरिका की सहनशीलता अब जवाब देने की कगार पर है.

खामेनेई की इजरायल को चेतावनी

खामेनेई ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फारसी भाषा में पोस्ट करते हुए लिखा, "युद्ध शुरू होता है." इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अली खैबर लौट आए हैं", जो कि शिया इस्लाम के पहले इमाम और 7वीं सदी में यहूदी बस्ती खैबर पर विजय की ओर संकेत करता है. इस बयान का मकसद इजरायल को सीधा संदेश देना था.

पोस्ट में एक व्यक्ति को तलवार लिए हुए एक किलेनुमा गेट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, और आकाश में आग की लपटें दिख रही हैं. कुछ मिनटों बाद खामेनेई ने दूसरा पोस्ट करते हुए कहा, "हमें आतंकवादी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम जायोनियों पर कोई रहम नहीं करेंगे."

छठे दिन में प्रवेश कर चुका है ईरान-इजरायल संघर्ष

बुधवार को ईरान-इजरायल संघर्ष छठे दिन में प्रवेश कर गया. दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले जारी रहे. इजरायली सेना के मुताबिक बुधवार सुबह के पहले दो घंटों में ईरान ने दो मिसाइल हमलों की श्रृंखला इजरायल की ओर दागी. इस्राएल की राजधानी तेल अवीव में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी7 सम्मेलन को समय से पहले छोड़ते हुए मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ 90 मिनट लंबी बैठक की. मीडिया के अनुसार, ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी इस मसले पर बात की.

ट्रंप की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर ईरान के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने दावा किया, "ईरान के पास अच्छे ट्रैकिंग सिस्टम और अन्य रक्षा उपकरण हैं, और उनमें से बहुत सारे हैं, लेकिन वे अमेरिकी तकनीक के सामने कहीं नहीं ठहरते. अमेरिकी चीज़ों से बेहतर कोई नहीं बनाता."

इसके साथ ही ट्रंप ने इशारों में ईरान के सर्वोच्च नेता को लेकर भी आक्रामक टिप्पणी की, "हमें पूरी तरह पता है कि यह तथाकथित 'सुप्रीम लीडर' कहां छिपा हुआ है. हम उसे अभी मारने नहीं जा रहे... कम से कम फिलहाल नहीं. लेकिन हमारी सहनशीलता खत्म हो रही है."

तीन मिनट बाद ट्रंप ने लिखा, "UNCONDITIONAL SURRENDER!" (बिना शर्त समर्पण!)

मध्य पूर्व में बढ़ती अमेरिकी सैन्य गतिविधियां

मीडिया के अनुसार, अमेरिका मध्य पूर्व में अपने और अधिक लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रहा है और पहले से तैनात विमानों की तैनाती की अवधि को बढ़ा रहा है. ट्रंप प्रशासन अब ईरान के भूमिगत परमाणु हथियारों को निष्क्रिय करने के सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि दोनों पक्षों के बीच कूटनीतिक रास्ता नहीं निकाला गया तो यह संघर्ष पश्चिम एशिया को एक गंभीर युद्ध की ओर धकेल सकता है.

calender
18 June 2025, 09:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag