रूस और अमेरिका के बीच हुई सबसे बड़ी डील, 26 कैदियों की हुई अदला-बदली, चर्चा में यह कैदी

Russia-US Prisoner Exchange: रूस और अमेरिका के बीच 26 कैदियों की सबसे बड़ी अदला- बदली हुई है. कैदियों की इस डील में रूस और अमेरिका के अलावा जर्मनी, नॉर्वे, बेलारूस, स्लोवेनिया और पोलैंड भी शामिल हैं. वहीं जिन कैदियों की अदला बदली हुई है. उनमें पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल व्हेलन, अलसु कुर्माशेवा समेत कई चर्चित लोगों  के नाम शामिल है. लेकिन एक कैदी है जिसकी चर्चा जोरो पर है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Russia-US Prisoner Exchange: रूस और अमेरिका के बीच शीत युद्ध के दौर के बाद 26 कैदियों की सबसे बड़ी अदला- बदली हुई है. कैदियों की इस डील में रूस और अमेरिका के अलावा जर्मनी, नॉर्वे, बेलारूस, स्लोवेनिया और पोलैंड भी शामिल हैं. वहीं जिन कैदियों की अदला बदली हुई है. उनमें पूर्व अमेरिकी मरीन पॉल व्हेलन, अलसु कुर्माशेवा समेत कई चर्चित लोगों  के नाम शामिल है. लेकिन इन सब में से एक व्यक्ति है, जिसकी चर्चा खूब देखने को मिल रही है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वो हैं वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच.रूस ने इवान को 2023 में ये कहते हुए गिरफ़्तार किया था कि वो जासूसी कर रहे थे. हालांकि, इस गिरफ्तारी की चौतरफा आलोचना हुई थी. 

दोनों देशों के बीच हुई ये डील 

रूस और अमेरिका के बीच हुई इस डील  के तहत पश्चिमी देशों में बंद 8 रूसी नागरिकों को रूस वापस भेजा गया. इस पर अमेरिका का कहना है कि हमने  रूस और दूसरे देशों के साथ मिलकर इस मुश्किल फ़ैसले कीयोजना बनाई थी.  वहीं रूस भेजे गए कैदियों के बारे में जर्मनी ने बताया कि इनमें एक रूसी नागरिक वादिम कसीकोव भी था, जो हत्या के एक मामले में 2009 से जर्मनी में कैद था. वहीं, नॉर्वे और स्लोवेनिया में गिरफ्तार किए गए रूस के कथित जासूसों को भी छोड़ा गया है. दो नाबालिगों को भी रूस वापस भेजा गया. बताया गया कि ये दोनों स्लोवेनिया की जेल में बंद कथित जासूसों के बच्चे हैं.

इस कैदी की सबसे अधिक चर्चा 

इस बीच रिहा किए गए कैदियों में शामिल इवान गेर्शकोविच को छोड़े जाने पर वॉल स्ट्रीट जर्नल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, समेत देश-विदेश के कई नेताओं ने इस फ़ैसले का स्वागत किया. इवान गेर्शकोविच की रिहाई इतनी अहम है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका लौटने पर उनसे खुद मुलाक़ात की.

कौन है इवान गेर्शकोविच?

इवान गेर्शकोविच 32 वर्षीय अमेरिकी पत्रकार हैं जो वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें मार्च 2023 में मास्को से लगभग 900 मील पूर्व में येकातेरिनबर्ग में असाइनमेंट के दौरान रूस में गिरफ्तार किया गया था. गेर्शकोविच पर जासूसी का आरोप लगाया गया था, जिससे वह शीत युद्ध के बाद से रूस में जासूसी करने वाले पहले अमेरिकी पत्रकार बन गए.  वॉल स्ट्रीट जर्नल, व्हाइट हाउस और अन्य दुनिया के नेताओं सहित उनकी गिरफ्तारी की व्यापक अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद, रूस ने बिना सबूत के दावा किया कि उन्हें कई  सामग्रियों के साथ पकड़ा गया था. 

calender
02 August 2024, 05:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag